इंडियामनोरंजन
Trending

Amitabh Bachchan : इंदौर में आज अमिताभ बच्चन करेंगे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का शुभारंभ

बॉलीवुड फिल्मों के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन मंगलवार यानी आज को इंदौर में होंगे। आज मध्य प्रदेश के इंदौर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इंदौर में आज मल्टीस्पेशलिटी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का शुभारंभ होगा।

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड फिल्मों के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन मंगलवार यानी आज को इंदौर में होंगे। आज मध्य प्रदेश के इंदौर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इंदौर में आज मल्टीस्पेशलिटी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे। अमिताभ बच्चन अस्पताल का शुभारंभ करने पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार, अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी यहां पहुंचेंगे। अस्पताल इंदौर में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देगा। अस्पताल में 10 सेंटर्स ऑफ एक्सीलैंस, 25 स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट, लगभग 100 डॉक्टरों, 300 से अधिक नर्सिंग स्टाफ होंगे।

अस्पताल में हर तरह की सुविधा मिलेगी

इंदौर में मल्टीस्पेशलिटी कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल कुछ वक्त पहले ही बनकर तैयार हुआ हैं। इस अस्पताल में आपको हर तरह की सुविधा मिलेगी। अस्पताल के निदेशक डा. विशाल गोयल ने कहा कि निपानिया में लोकार्पित होने वाला अस्पताल मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण देखभाल देगा। अस्पताल में 10 सेंटर्स आफ एक्सीलेंस, 25 स्पेशलिटी डिपार्टमेंट हैं। साथ ही नवीनतम चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एक्जीक्यूटिव हेल्थ स्क्रीनिंग कांप्लेक्स बनाया गया है। यहां 100 से अधिक डाक्टर सेवाएं देंगे। 300 से ज्यादा नर्सिंग स्टॉफ भी तैनात रहेंगा। कोकिलाबेन अस्पताल का मुख्य आकर्षण फुल टाइम स्पेशलिस्ट सिस्टम (एफटीएसएस) है। यह विशेष रूप से अस्पताल से जुड़े विशेषज्ञों की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करता है।

कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होगा

कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के उद्घाटन का कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होकर करीब डेढ़ घंटे चलेगा। शाम 4 बजे अमिताभ बच्चन अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल मुंबई के सीईओ डा.संतोष शेट्टी स्वागत भाषण देंगे। चेयरपर्सन टीना अंबानी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा यात्रा की जानकारी देंगी। इसके बाद महानायक अमिताभ बच्चन संबोधित करेंगे।

4 लाख वर्ग फुट में फैला

कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल 4 लाख वर्ग फुट में फैला है। इस अस्पताल में 300 बेड की सुविधा है। वहीं इस अस्पताल में सबसे बड़ा ICU हैं जिसमें 107 बेड और 7 ओटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button