खेल खबरें
Trending

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच

भारत की नजर घरेलू मैदान पर लगातार जीत पर होगी। भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2, श्रीलंका के खिलाफ 3 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 मैच जीत चुका है।

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच होने वाले वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी आज रायपुर (Raipur) में खेला जाएगा। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच (international match) खेलने जा रही है। टीम इंडिया हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में 12 रन से जीती थी। वह सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर भारत दूसरा वनडे जीत लेता है तो वह सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर लेगा। भारत की नजर घरेलू मैदान पर लगातार जीत पर होगी। भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2, श्रीलंका के खिलाफ 3 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 मैच जीत चुका है।  न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो भारत अपने घरेलू मैदान पर लगातार 3 मैच चुका था। अब वह इसी कड़ी को आगे बढ़ाना चाहेगा।

मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी की निगाहें सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर रहेगी। वहीं मेहमान टीम के लिए यह कड़ा मुकाबला होने वाला है। सीरीज में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड को दूसरा मैच हर हालत में जीतना होगा।

न्यूजीलैंड को भारतीय सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है। हालांकि सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद उनकी चुनौती बढ़ गई है। न्यूजीलैंड को सीरीज पर कब्जा करने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। कीवी टीम ने अब तक 6 बार भारतीय सरजमीं पर द्विपक्षीय सीरीज खेली है। लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

कितने बजे होगा मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी दोपहर 1 बजे होगा।

कहां देख सकेंगे मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा। जिन यूजर्स के पास हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन है, वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के द्वारा मैच का मजा ले सकतें है।

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (captain), हार्दिक पांड्या (vicecaptain), श्रीकर भरत (wicket keeper), युजवेंद्र चहल, इशान किशन (wicket keeper), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज़ अहमद , शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button