राज्य

Rajasthan में आज से 50 रुपए महंगा गैस सिलेंडर, 1106 रुपए का मिलेगा

Rajasthan : होली के त्योहार से पहले महंगाई ने एक बार फिर झटका दिया है. तेल और गैस कंपनियों ने बुधवार सुबह से घरेलू और व्यावसायिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आठ महीने के अंदर कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। इसमें कमर्शियल सिलेंडर मिलाकर 350 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। यानी राजस्थान में आज से घरेलू गैस के लिए 1106.50 रुपये चुकाने होंगे, जबकि व्यावसायिक सिलेंडर के दाम पहली बार 2 हजार रुपये को पार कर गए हैं. यह सिलेंडर अब 2138 रुपये में मिलेगा। कंपनियों के इस फैसले के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में एक नया रिकॉर्ड बन गया है। घरेलू रसोई गैस पहले कभी इतनी महंगी नहीं हुई।

Rajasthan : इससे पहले एक जनवरी को कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। वहीं तेल-गैस कंपनियों के इस फैसले से राज्य सरकार पर अगले महीने से आर्थिक बोझ और बढ़ जाएगा। क्योंकि इस बार के बजट में राज्य सरकार ने एक अप्रैल से बीपीएल और उज्ज्वला योजना के कनेक्शन वालों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है। पिछले साल रसोई गैस सिलेंडर 203 रुपये महंगा हुआ था। फरवरी 2022 तक उपभोक्ताओं को 14.2 रुपये मिलता था। किलो एलपीजी सिलेंडर 903.50 रुपये का था, लेकिन आज यह बढ़कर 1106.50 रुपये हो गया है. पिछले साल कंपनियों ने मार्च में 50 रुपये, मई में 53 रुपये और जुलाई में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद आज कंपनियों ने 50 रुपये की बढ़ोतरी की है।

Rajasthan : राजस्थान में तीनों तेल एवं गैस कंपनियों (IOCL HPCL BPCL) के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं. गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर अब इन उपभोक्ताओं की जेब पर भी पड़ेगा। वहीं, व्यवसायिक गैस सिलेंडर में 350 रुपये की बढ़ोतरी का असर शहर में अन्य चीजों के दामों पर भी पड़ेगा। अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से केंद्र सरकार ने रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को अघोषित रूप से बंद कर दिया है। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपये की सब्सिडी मिलती थी। रसोई गैस की कीमतों का विश्लेषण करें तो पिछले 9 सालों में इसकी कीमतों में 160 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

Rajasthan : मई 2014 में जब केंद्र में एनडीए सरकार सत्ता में आई थी, तब घरेलू रसोई गैस की कीमत 391.5 रुपये प्रति सिलेंडर थी। उस समय केंद्र सरकार सीधे अपने स्तर पर लोगों को सब्सिडी वहन करती थी। अब 9 साल में यह कीमत बढ़कर 1100 रुपए हो गई है। अप्रैल 2020 में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद कर दी थी. अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपये की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन मई 2020 से अब तक सब्सिडी बंद है। मई 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 583 रुपये में मिलता था, जो अब बढ़कर 1003 रुपये हो गया है।

पिछले 9 साल में लगातार महंगा होता गया सिलेंडर

Rajasthan : रसोई गैस की कीमतों का विश्लेषण करें तो पिछले 9 साल में इसकी कीमतों में 160 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है मई 2014 में जब केन्द्र में एनडीए की सरकार सत्ता में आई तब घरेलू रसोई गैस की कीमत 391.5 रुपए प्रति सिलेंडर थी। उस समय लोगों को सब्सिडी सीधे खाते में देकर केन्द्र सरकार अपने स्तर पर वहन करती थी। अब 9 साल में ये कीमत बढ़कर 1100 रुपए तक पहुंच गई है।

दो साल पहले बंद कर दी सब्सिडी
Rajasthan : केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया था। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन मई 2020 के बाद से अब तक सब्सिडी बंद है। मई 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 583 रुपए में मिलता था, जो अब बढ़कर 1003 रुपए का हो गया है।

यह भी पढ़े : Jaipur news: 8 फरवरी को पेश होगा बजट- CM Ashok Gehlot

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button