राजस्थान चुनाव 2023

Rajasthan Politics: BJP जॉइन करेंगे सचिन पायलट! गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- “पार्टी में उनका बांह पसारकर स्वागत है”

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Rajasthan Politics) से जब सचिन पायलट के अनशन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सास-बहू ...

Jaipur: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Rajasthan Politics) से जब सचिन पायलट के अनशन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सास-बहू की लड़ाई में कभी भी बाहर वालों को बात नहीं करनी चाहिए। बता दें कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर बड़ा बयान दिया है। शेखावत ने कहा कि सचिन जनाधार वाले व्यक्ति हैं और उनका बीजेपी (BJP) में स्वागत है। उन्होंने यह बात तब कही जब पत्रकारों ने उनसे सचिन पायलट के बीजेपी में जाने की संभावना को लेकर सवाल पूछा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा तभी संभव है जब सचिन पायलट, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अपना नेता स्वीकार करें।

“पार्टी में उनका बांह पसारकर स्वागत है”

गजेंद्र सिंह ने कहा, ‘यह आभासी सवाल है। सचिन पायलट भी पार्टी में आ सकते हैं, बस शर्त यह है कि किसी भी जनाधार वाले व्यक्ति को बीजेपी की रीति-नीति में विश्वास करना होगा। पीएम नरेंद्र मोदी को अपना नेता स्वीकार करना होगा। पार्टी में उनका बांह पसारकर स्वागत है।’ सचिन पायलट ने हाल ही में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन किया था। इस संबंध में जब केंद्रीय मंत्री शेखावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दो लोगों की लड़ाई में बाहर वालों को बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जब कभी भी सास-बहू की लडा़ई में दूसरे लोग बात करते हैं तो उसमें कालिख ही लगती है। इसलिए उनकी लड़ाई उन्हें ही करने देनी चाहिए।’

अशोक गहलोत ने गजेंद्र सिंह पर साधा निशाना

गजेंद्र सिंह शेखावत को हाल ही में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव केस में हाईकोर्ट से राहत मिली है। इसको लेकर उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘सच उजागर हो गया है। जिसे दबाने के लिए राजस्थान सरकार के मुखिया एक साल से बयानबाजी कर रहे थे। कोर्ट में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।’ बता दें कि हाईकोर्ट से फौरी राहत मिलने के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत को षडयंत्रकारी तक करार दे दिया था और पूछा था, ‘आप सीएम हैं या फिर षडयंत्रकारी?’

Read More- CM Ashok Gehlot के करीबी भंडारी ने नाराज होकर ठुकराया पद, सीएम को लिखा लेटर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button