टेक ज्ञान

WhatsApp का नया फीचर, अब अपना अकाउंट 4 स्मार्टफोन में कर सकेंगे लॉग इन, जानें कैसे करेगा काम

Tech: अब आप एक WhatsApp account चार मोबाइल फोन में चला सकेंगे। WhatsApp अब यूजर्स को एक अकाउंट को पीसी या टैबलेट की तरह अन्य मोबाइल फोन पर भी साइन इन करने देगा। कंपनी ने इस नए फीचर की आधिकारिक रूप से घोषणा की है। जल्द ही इसे दुनिया भर के यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। व्हाट्सऐप यूजर्स काफी लंबे समय से इस फीचर्स का इंतजार कर रहे थे।

कंपनी जल्द इस फीचर को करेगी रोल आउट

जैसे आप पीसी या टैबलेट पर वेब ब्राउजर की मदद से WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं, ठीक इसी तरह एक व्हाट्सऐप अकाउंट को एक फोन की बजाय कई स्मार्टफोन में लॉग इन किया जा सकेगा। कंपनी इस फीचर को जल्द ही रोल आउट करने वाली है। व्हाट्सऐप की आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार इस फीचर की मदद से यूजर्स सुरक्षा या गोपनीयता से समझौता किए बिना संदेश थ्रेड्स को निर्बाध रूप से जारी रखने और अपने सभी फोटो और अन्य मीडिया को कई उपकरणों से एक्सेस करने में सक्षम होंगे।

ऐसे करेगा काम

यह प्रक्रिया WhatsApp Web की तरह ही होने वाली है। दूसरे फोन में लॉग इन करने के लिए यूजर को प्राइमरी फोन से एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि वह एक विकल्प के रूप में ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली पर भी काम कर रही है। आप अपने प्राइमरी फोन के अतिरिक्त इसे 4 अन्य डिवाइस में लॉग इन कर सकेंगे। साइन इन करने के लिए इन प्वाइंट्स से मदद ली जा सकती है।

ये है स्टेप्स

  • व्हाट्सएप को सेकेंडरी डिवाइस पर ओपन करें।
  • अपने प्राइमरी फोन पर व्हाट्सएप खोलें और सेटिंग में ‘Linked devices’ को खोजें।
  • ‘Link a device’ पर टैप करें
  • पहचान सत्यापित करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
  • अपने प्राइमरी फोन से दूसरी डिवाइस पर दिए गए QR कोड को स्कैन कर लें।

इस तरह आपका WhatsApp account दूसरे फोन पर लॉग इन हो जाएगा।

Read More- ट्विटर ने हटाए Blue Tick, इसमें अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, सीएम योगी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button