इंडिया

Wrestlers Protest: पहलवानों का प्रदर्शन हो गया ‘हाईजैक’! शाहीन बाग और किसान आंदोलन से तुलना…

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवानों का प्रदर्शन जंतर-मंतर पर जारी है. इस बीच बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार (1 मई) को इस आंदोलन को शाहीन बाग और किसान आंदोलन से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग, शाहीन बाग, किसान आंदोलन में शामिल ताकतें इसमें (पहलवानों के विरोध) में शामिल लगती हैं, मैं उनका लक्ष्य नहीं हूं, पार्टी (बीजेपी) इनके निशाने पर है. इन एथलीटों को पैसे दिए जाते हैं.’ 

इसके इतर जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरनास्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इतना ही नहीं, इस आंदोलन में शामिल होने वाले कुछ पहलवानों ने किसान आंदोलन का जिक्र कर पीए मोदी पर निशाना साधा था. हालांकि, इन वीडियो के वायरल होने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा कि कुछ लोग आंदोलन को एक अलग दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं और इसे ‘भड़काऊ आंदोलन’ बनाना चाहते हैं. इस स्थिति में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या पहलवानों का प्रदर्शन हाईजैक हो गया है?

बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पहलवानों ने खाप नेताओं से समर्थन मांगा था. इसके दूसरे ही दिन जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में कई खाप पंचायत के नेता शामिल हुए थे. सर्वखाप पंचायत की ओर से जगबीर मलिक ने कहा कि हम अपनी बेटियों के साथ हैं. वे जंतर-मंतर पर बैठकर रो रही हैं. उनके साथ कुछ तो जरूर हुआ है. वे पहलवान हैं, ऐसे बैठकर नहीं रोतीं. सारी खाप पंचायतें उनके समर्थन में हैं. इन खाप पंचायतों में से ज्यादातर किसान आंदोलन में शामिल थीं.

कांग्रेस नेताओं का धरनास्थल पर लगा जमावड़ा

बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पहलवानों ने खाप नेताओं से समर्थन मांगा था. इसके दूसरे ही दिन जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने में कई खाप पंचायत के नेता शामिल हुए थे. सर्वखाप पंचायत की ओर से जगबीर मलिक ने कहा कि हम अपनी बेटियों के साथ हैं. वे जंतर-मंतर पर बैठकर रो रही हैं. उनके साथ कुछ तो जरूर हुआ है. वे पहलवान हैं, ऐसे बैठकर नहीं रोतीं. सारी खाप पंचायतें उनके समर्थन में हैं. इन खाप पंचायतों में से ज्यादातर किसान आंदोलन में शामिल थीं.

सिद्धू और हरीश रावत भी पहुंचे जंतर-मंतर

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार (1 मई) को धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान नवजोत सिंह ने कहा कि अगर इंसाफ मिलने में देरी हुई तो सिद्धू जान की बाजी लगा देगा. कांग्रेस नेता ने बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अगर आप सच तक पहुंचना चाहते हैं तो कस्टोडियल इंवेस्टिगेशन कीजिए, ऐसा नहीं होता है तो इन सबका कोई मतलब नहीं है.

Read More- IMD Rain Alert: अगले 5 दिन देशभर में बारिश, इन राज्यों में ओलावृष्टी की संभावना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button