राजस्थान चुनाव 2023

Rajasthan News: 79 करोड़ की लागत से होगा 11 सड़कों का होगा विकास, सीएम ने दी मंजूरी

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 11 सड़क विकास कार्यों के लिए 79 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। इस स्वीकृति से 63.88 किलोमीटर लंबाई के सड़क विकास कार्य किए जाएंगे।  

इन कार्यां में एनएच-79 से चरलिया ब्राहमण-कोटडी कलां-रीछमाला होते हुए एनएच-113 तक (16.50 किमी), भरतपुर जिले में करौली-मासलपुर सड़क से यूपी बॉर्डर तक (11 किमी), बाड़मेर जिले में रिफायनरी गेट नंबर 3 से एनएच-25 तक दो लेन सड़क (1.83 किमी), बीकानेर जिले में जसरासर से जगरजाना .

सड़कों के विकास कार्य किए जाएंगे

(5 किमी), जसरासर से मसूरी (11 किमी) तथा उतमामदेसर से मेवसर (6 किमी), हनुमानगढ़ जिले में निमलाई से चौबारा (3.5 किमी) तथा भानगढ़ से रामसरा (4 किमी) सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। साथ ही, जोधपुर जिले में आरटीओ ऑफिस सारण नगर ओवरब्रिज से भदवासिया सड़क तक सिंगल लेन से डबल लेन सड़क का कार्य (2.15 किमी), वीर तेजाजी ओवरब्रिज से खोखरिया की तरफ तक डबल लेन डामर सड़क निर्माण कार्य (2.1 किमी) तथा मण्डोर से सूरसागर वाया बालसमन्द तक चौडाईकरण कर 4 लेन (0.8 किमी) सड़कों के विकास कार्य किए जाएंगे। 

read more- Rajasthan: कर्नाटक चुनाव के बीच में राजस्थान के रणथंभोर पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, निजी कार्यक्रम में होंगी शरीक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button