राजस्थान चुनाव 2023

Rajasthan: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर जयपुर-सादुलपुर ट्रेन 12 मई से रोजाना हनुमानगढ़ होते हुए सादुलपुरतक चलेगी

Rajasthan: जयपुर से शेखावाटी, गंगानगर तक आने-जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जयपुर से सादुलपुर के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन को अब गंगानगर तक चलाया जाएगा। ये ट्रेन अब सप्ताह में 5 दिन के बजाए सात दिन चलेगी। इससे गंगानगर और हनुमानगढ़ समेत दूसरे शहरों में आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 09705 जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 12 मई से 30 जून तक हर रोज जयपुर से दोपहर 1.05 बजे रवाना होकर शाम 6.40 बजे सादुलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां से ये ट्रेन शाम 7.10 बजे चलेगी और रात 12.45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09706, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल गाड़ी 12 मई से 30 जून तक हर रोज श्रीगंगानगर से रात 11.45 बजे जयपुर के लिए चलेगी और अगले दिन सुबह 11.50 बजे जयपुर पहुंचेगी।

इस रूट पर संचालन के दौरान ट्रेन जयपुर से सादुलपुर के बीच जिन स्टेशनों पर रूकती है वहां तो रूकेगी ही। लेकिन सादुलपुर से आगे गंगानगर तक ये गाड़ी सादुलशहर, धौलीपाल, हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, टिब्बी, एलनाबाद, नोहर, गोगामेढ़ी, भादरा, अनुपसर, सिद्धमुख स्टेशनों पर भी रूकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button