टेक ज्ञान

Karnataka Elections Results: ‘जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को नकारा’ कर्नाटक चुनावों के रुझानों पर सचिन पायलट का BJP पर हमला

Karnataka Elections Results : कर्नाटक विधानसभा चुनावों के रुझान आने शुरू हो गए हैं और कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा कि इस बार राज्य की बागडोर किस पार्टी के हाथ होगी. हालांकि चुनावी रुझान यही बता रहे हैं कि कांग्रेस ने बाकी सभी दलों को पछाड़ दिया है. ऐसे में लगातार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए अपनी राय रखी है तो वहीं अब राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कर्नाटक चुनाव को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. 

सचिन पायलट ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव में जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था पार्टी उसमें हम सफल रही हैं. पायलट ने दावा किया कि जनता ने 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को नकारा है. चुनावों से पहले कमीशन वाली सरकार ने हमारे विरुद्ध बड़े स्तर पर दुष्प्रचार किया उसके बावजूद हम मुद्दों पर अड़े रहे उसका यह नतीजा है कि कर्नाटक में हम सरकार बना रहे हैं.

भ्रष्टाचार और नौजवानों के मुद्दों को लेकर पदयात्रा
गौरतलब है कि सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस में चल रही अंदरूनी लड़ाई और पूर्ववर्ती सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दों पर जांच के लिए अजमेर से जयपुर तक पदयात्रा कर रहे है.आज यानी रविवार को उनकी पदयात्रा का तीसरा दिन है. उन्होंने आज सुबह जयपुर जिले के दूदू से यात्रा शुरू की है. उनकी पदयात्रा में हजारों समर्थक साथ चल रहे हैं. जनसंघर्ष यात्रा शुरू करने से पूर्व सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार में हुए खान घोटाले और पेपरलीक सहित नौजवानों के तमाम मुद्दों को लेकर कार्रवाई करने की मांग रखी थी. राजस्थान में पेपरलीक के आरोपी आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा पर ठोस कार्रवाई ना होने पर पायलट गहलोत सरकार पर नाराजगी जता चुके है. 

ये भी पढ़ें:130 साल पुराने जेल अधिनियम में किया गया बदलाव, Home Minister ने तैयार किया आधुनिक जेल अधिनियम-2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button