राजस्थान चुनाव 2023

Rajasthan: वसुंधरा ने साधा निशाना, कहा- ऐसे लोगों के हाथ में कमान जिन्होंने सोच लिया खाओ और मौज उड़ाओ

Rajasthan: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को एक बार फिर राज्य की अशोक गहलोत सरकार हमला बोला है. वहीं खुद की पार्टी के नेताओं पर भी जमकर तंज कसा है. राजे ने कहा कि ‘आज कल तो एक ही शोर अली बाबा चालीस चोर’. राजस्थान में ऐसे ही लोगों के हाथ में कमान है. इन्होंने सोच लिया आना तो है ही नहीं, खाओ और मौज उड़ाओ.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को प्रताप गढ़ जिले के होरी गांव में पहुंची. राजे गांव में मुरलीधर महाराज के रामकथा समापन पर शामिल हुई. इस मौके पर राजे ने कहा कि वे दो समाज को मानती हैं. एक महिला समाज और दूसरा पुरुष समाज. दोनों बराबर. किसी को कम नही आंकना चाहिए,लेकिन आज भी महिलाओं को कम आंका जाता है,जो ग़लत है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने होरी के हनुमानजी के भी दर्शन किए. इस दौरान राजे ने पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा की कुशलक्षेत्र पूछी और लोगों को सम्बोधित किया.राजे ने कथा के समापन में कहा कि भगवान राम,सीता, लक्ष्मण,भरत और हनुमान हमें हर मुश्किल में मज़बूती के साथ मुक़ाबला करने की सीख देते हैं. राम ने वनवास जाकर सिद्ध किया कि वे दशरथ के आज्ञाकारी पुत्र हैं. उन्होंने शबरी के झूंठे बेर खा कर जात-पात से ऊपर उठने का संदेश दिया. वनवास राम को मिला था,सीता और लक्ष्मण को नहीं. फिर भी वे गये. एक ने पत्नी और एक ने भाई का धर्म निभाया. पूर्व मुख्यमंत्री ने रामायण के पात्रों के जरिए वर्तमान युग में विश्वास, सामाजिक समरसता, सौहार्द, भाईचारा और शिरोधार्यता आदि बोलते हुए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष किए.

Read more- Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत के बाद सरपंचों ने खत्म किया आंदोलन, पंचायतों के खातों में जल्द आएंगे 4,000 करोड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button