राजस्थान चुनाव 2023

Rajasthan: कुम्भलगढ़ में 3 साल बाद फिर शुरू हुआ लाइट एंड साउंड शो, महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा से गूंजा किला

Rajasthan: मेवाड़ के कुम्भलगढ़ किला (Kumbhalgarh Fort) जो उदयपुर (Udaipur) संभाग के राजसमंद (Rajsamand) जिले में स्थित है. यह एक ऐसा किला था जिसे कोई जीत नहीं पाया. इसकी विशाल दीवारें कभी नहीं टूटीं. यहां की दीवार चीन के बाद दूसरी सबसे बड़ी है. इसी कारण यह देशभर में प्रसिद्ध है. यहां हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. अब इस पर्यटन में चार चांद लगने वाले हैं क्योंकि यहां लाइट एंड साउंड शो (Light and Sound Show) शुरू हो गया है जहां पर्यटक  वीर  महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की रौंगटे खड़े कर देने वाली गौरव गाथा देखेंगे. 

कुम्भलगढ़ किले में पहले लाइट एंड साउंड शो चला करता था लेकिन 3 साल पहले बंद हो गया था. इसके बाद फिर से लाइट एंड साउंड शो को शुरू करने के लिए आरटीडीसी की तरफ से शुरुआत की गई. नए सिरे से 300 लाइट लगाई गई, इसके अलावा लेजर का भी उपयोग किया गया. इस लाइट एंड साउंड शो में 45 मिनट तक का इतिहास बताया जाता है और लाइट के बेहतरीन इफ़ेक्ट दिए जाते हैं.

पर्यटकों से की गई सुझाव देने की अपील
कुंभलगढ़ दुर्ग पर तीन साल बाद लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत हुई. राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने लाइट एंड साउंड शो का अवलोकन किया. ग्रामवासियों और पर्यटकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लाइट एंड साउंड शो राजसमंद जिले में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. उन्होंने बताया की पहले लाइट एंड साउंड शो में काफी समस्याएं आ रही थी इसलिए इसके विधिवत उद्घाटन से पहले आज अवलोकन कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने पर्यटकों से कहा कि शो देखने के बाद अगर  आपको इसमें कोई कमी नजर आती है तो सुझाव दें, ताकि इसमें सुधार किया जा सके. 

Read more- Raipur: अफसर का मोबाइल निकालने बहाया 21 लाख लीटर पानी पंप लगाकर तीन दिनों तक खाली करवाया डैम,डेढ़ हजार एकड़ खेत की हो सकती थी सिंचाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button