टेक ज्ञान

WhatsApp Font Style : चैटिंग को मजेदार बनाने की धांसू ट्रिक! WhatsApp पर ब्लू कलर और फैंसी फॉन्ट में ऐसे भेजें मैसेज

WhatsApp Font Style : वॉट्सएप का इस्तेमाल लगभग सभी कर रहे हैं. कई वॉट्सएप ट्रिक हैं, जिनके बारे में कई लोग जानते हैं तो वहीं कई ऐसी ट्रिक भी हैं, जिनसे कई लोग अनजान हैं. आप टेक्स्टिंग के लिए वॉट्सएप पर कौन सा फॉन्ट इस्तेमाल करते हैं? वही वॉट्सएप का नॉर्मल फॉन्ट? ज्यादा से ज्यादा किसी टेक्स्ट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप फॉन्ट को बोल्ड या इटैलिक कर देते होंगे. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप वॉट्सएप पर नीले रंग और कई फैंसी फोंट में मैसेज भेज सकते हैं? अगर आपको भी इस तरह की नई नई ट्रिक्स आजमाने और चैट को अट्रैक्टिव बनाने का शौक है तो आज को यह खबर आपके काफी काम आने वाले है. 

WhatsApp पर ब्लू कलर और फैंसी फॉन्ट में ऐसे भेजें मैसेज

  • सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं और “Stylish Text – Font Keyboard” ऐप डाउनलोड कर लें.
  • एप डाउनलोड हो जाने के बाद, ऐप ओपन करें और स्क्रीन के निचले दाएं कोने पर स्थित तीर पर टैप करें.
  • सिर्फ agree बटन पर टैप करें और नीचे दाएं कोने पर कीबोर्ड सेक्शन में जाएं.
  • “Enable Keyboard” पर टैप करें और “स्टाइलिश टेक्स्ट कीबोर्ड” विकल्प एनेबल करें.
  • एक्टिवेट बटन पर फिर से टैप करें.
  • वॉट्सएप पर जाएं. कोई भी चैट ओपन करें. मैसेज टाइप करने के लिए मैसेज बार पर टैप करें.
  • कीबोर्ड के नीचे आपको एक कीबोर्ड आइकन दिखाई देगा. बस उस पर टैप करें और स्टाइलिश टेक्स्ट कीबोर्ड पर स्विच करें. अब आपको कीबोर्ड के ऊपर स्टाइलिश फॉन्ट दिखाई देंगे.

नीले फॉन्ट में कैसे लिखें? 

अगर आप नीले रंग में मैसेज भेजना चाहते हैं, तो कीबोर्ड पर बाईं ओर की स्लाइड पर टैप करें जहां कई फ़ॉन्ट स्टाइल दिखाई दे रहे हैं. यहां आपको एक नीला फॉन्ट दिखाई देगा, इसे एनेबल करने के लिए उस पर टैप करें और नीले रंग में टेक्स्ट मेसेज भेजना शुरू करें.

इस बात का रखें ध्यान

यह एक थर्ड पार्टी ऐप है और आप इस अपने जोखिम पर ही डाउनलोड करें. वैसे तो एप सुरक्षित लग रहा है क्योंकि यह काम करने के लिए कोई अनुमति नहीं मांग रहा है, जो कि होना भी चाहिए.  बता दें कि एप आईफोन के लिए एपल एप स्टोर पर भी अवेलेबल है.

Read More- 76th Cannes Film Festival में अनुष्का शर्मा ने किया डेब्यू, ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन में ढाया कहर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button