राजस्थान चुनाव 2023

Bharatpur News: बर्खास्त पुलिस अधिकारी वर्दी में कर रहा था वसूली, पकड़े जाने पर पैरों में गिरकर लगा गिड़गिड़ाने

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक पुलिस अधिकारी जो अपने काले कारनामों की वजह से बर्खास्त हो गया था. बर्खास्त होने के बाद भी पुलिस अधिकारी पुलिस की वर्दी पहनकर अवैध वसूली करने लग गया. अवैध वसूली करते हुए विगत दिन पुलिस ने पकड़ लिया. अवैध वसूली करते हुए पकड़े जाने पर पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मियों के पैरो में गिर गया. इसका वीडियो वायरल हो गया.

जानकारी के अनुसार दौजी राम मीणा नामक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक लगभग डेढ़ वर्ष पहले भरतपुर पुलिस लाइन में तैनात था. वह अपने काले कारनामों की वजह से बर्खास्त हो गया था.आज नगर थाना इलाके में बर्खास्त पुलिस अधिकारी दौजी राम मीणा सड़क से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था. पुलिस अधिकारी बर्खास्त होने के बावजूद भी पुलिस की यूनिफॉर्म पहनकर अपना दबदबा दिखाते हुए वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था. उसी दौरान नगर थाने पर तैनात कुछ पुलिसकर्मी वहां से गुजर रहे थे. पुलिस को देखकर अवैध वसूली कर रहा बर्खास्त पुलिस अधिकारी खेतों में भाग गया. पुलिस के जवानों और ग्रामीणों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया.

भरतपुर में एक पुलिस अधिकारी बर्खास्त होने के बाद भी अवैध वसूली करते हुए पकड़ा गया l पुलिसकर्मियों द्वारा पक जाने पर अधिकारी पड़ा पुलिसकर्मियों के पैरों में वीडियो हुआ वायरल.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से अवैध वसूली करने वाला पुलिस का बर्खास्त अधिकारी पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों के पैरों में पड़कर गिड़गिड़ा रहा है.अवैध वसूली करने वाले पुलिस अधिकारी को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.जानकारी के मुताबिक करीब डेढ़ साल से यह पुलिस अधिकारी बर्खास्त है. वह पिछले कई दिनों से पुलिस की वर्दी पहन कर वाहनों से ओर कुछ दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहा है.

क्या कहना है पुलिस का

नगर थानाधिकारी हरलाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने बर्खास्त सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दौजी राम मीणा को अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ अवैध वसूली का मामला दर्ज कर लिया गया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button