टेक ज्ञान

ट्विटर को टक्कर देने Instagram ने लॉन्च किया Threads ऐप, जानें क्या है इसकी खासियत

Tech: मेटा के पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने नए टेक्स्ट बेस्ड कनवर्सेशन ऐप थ्रेड्स (Threads) को लॉन्च कर दिया है। मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से इंस्टाग्राम के इस नए ऐप को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इंस्टाग्राम का थ्रेड्स ऐप पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के रूप में लॉन्च किया गया है।

ये है खासियत

ट्विटर के राइवल ऐप को लॉन्च करने के साथ ही मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि इंस्टाग्राम का बेहतर इस्तेमाल करने के साथ इस तरह के ऐप को टेक्स्ट, विचारों को शेयर करने का नया एक्सपीरियंस (Threads) माना जा सकता है।

अपने विचारों को कर सकेंगे साझा

यूजर्स के माइंड में क्या चल रहा है, वह इसे एक प्लेटफॉर्म के जरिए दूसरों (Threads) के साथ शेयर कर सके। इसके लिए यूजर्स को एक फ्रेंडली कम्युनिटी की जरूरत थी।

100 से ज्यादा देशों में किया जा सकेगा इस्तेमाल

थ्रेड्स को लॉन्च कर दिया गया है, इस ऐप का इस्तेमाल (Threads) आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स कर सकेंगे। थ्रेड्स का इस्तेमाल 100 से ज्यादा देशों में किया जा सकेगा।

Read More- Amazon Mini TV पर अब हिंदी में देख सकेंगे कोरियन समेत दूसरी भाषाओं के शोज, जानें कब से देख सकेंगे?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button