इंडिया

Gyanvapi Case: CM योगी बोले- उसे मस्‍ज‍िद कहेंगे तो व‍िवाद होगा, अंदर त्र‍िशूल-ज्योतिर्लिंग व देव प्रत‍िमायें

लखनऊ: मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने ज्ञानवापी प्रकरण (Gyanvapi Case) काशी विश्वनाथ मंद‍िर पर दो टूक जवाब द‍िया है। उन्‍होंने इस मामले में एक सवाल पर इंटरव्‍यू के दौरान हमलावर होते हुए कहा क‍ि अगर उसे मस्‍ज‍िद कहेंगे तो फ‍िर व‍िवाद होगा।

सीएम योगी ने क्या कहा?

मुख्‍यमंत्री ने साफ शब्‍दों में कहा क‍ि मुझे लगता है क‍ि भगवान (Gyanvapi Case) ने ज‍िसे दृष्टी दी है वो देखे ना। त्र‍िशूल मंद‍िर के अंदर क्‍या कर रहा है। हम ने तो नहीं रखे न। ज्योतिर्लिंग हैं देव प्रत‍िमायें हैं। पूरी दीवारें च‍िल्‍ला च‍िल्‍ला के क्‍या कह रही हैं।

मुस्लिम समाज को लेकर कही ये बात

इतना ही नहीं मुख्‍यमंत्री ने यहां तक कहा क‍ि मुझे लगता है ये प्रस्‍ताव मुस्‍ल‍िम समाज की ओर से आना चाह‍िए क‍ि साहब एत‍िहास‍िक गलती हुई है। उसके ल‍िए हम चाहते हैं समाधान हो।

Read More- Manipur Violence: ‘पहले मणिपुर जाएं फिर हमसे टक्कर लें’, बीजेपी के बयानों पर भड़के अधीर रंजन चौधरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button