इंडिया

Mosquitoes Breeding: नेहरू विहार के लोग जलभराव से कम, पानी में पनपने वाले मच्छरों से ज्यादा परेशान, MCD के दावे फेल

Mosquitoes Breeding: देश की राजधानी में मानसून आने से पहले ही दिल्ली नगर निगम इससे होने वाले जल-जमाव से निपटने की तैयारी का दावा कर रही थी, लेकिन बीते दिनों हुई बारिश और फिर यमुना के बाढ़ ने नगर निगम की सारी कलई खोल कर रख दी है. यही वजह है कि दिल्ली में बारिश होते ही जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है, जिसके निकासी को लेकर भी निगम लापरवाह बना हुआ है. नतीजन जमे हुए पानी मे मच्छर पनपने लगे हैं और इससे डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया है.

कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, तिमारपुर के नेहरू विहार इलाका स्थित राजधानी पार्क में, जहां जल-जमाव की समस्या से ही नहीं बल्कि इसमें पनपने वाले मच्छरों से भी लोग परेशान हैं. हैरानी की बात यह है कि निगम तो इसके प्रति लापरवाह बना हुआ है ही, साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं.

जल-जमाव से इलाके के लोग परेशान

स्थानीय निवासी मदनमोहन और राजधानी स्कूल की इंचार्ज शशि ने एबीपी लाईव की टीम से बातचीत में बताया कि राजधानी पार्क के अंदर बरसात के चलते पिछले 1 महीने से जल-जमाव हुआ पड़ा है, जिससे पार्क में आने वाले लोग और बच्चे ही नहीं बल्कि आसपास के स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चे और रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं. जलभराव की वजह से पनपने वाले मच्छरों से लगातार इलाके में कई घातक बीमारियां फैल रही हैं.

बच्चे और आसपास के लोग हो रहे बीमार

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां नगर निगम के द्वारा ना ही कोई दवाई का छिड़काव किया जा रहा है और ना ही मच्छर मारने वाली फॉगिंग ही पार्क में की गई है. इस पार्क के दोनों तरफ दिल्ली सरकार और निजी स्कूल बना हुआ है, जिसमें हजारों बच्चे पढ़ते हैं. बावजूद इसके स्कूल के सामने बने इस पार्क के अंदर महीने भर से हुए जलजमाव के प्रति निगम प्रशासन लापरवाह बना हुआ है. मच्छरों के पनपने की वजह से आसपास के लोगों के साथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button