इंडिया

Nuh Violence: ‘CCTV और भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती करे सरकार’, विरोध-प्रदर्शन पर SC का निर्देश

नूंह: हरियाणा के नूंह (Nuh Violence) में सोमवार को हुई दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को नूंह हिंसा मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि वीएचपी के विरोध मार्च के दौरान कोई नफरत भरा भाषण या हिंसा न हो।

पीठ ने अर्धसैनिक बलों की तैनाती का दिया आदेश

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एसवी भट्टी की पीठ ने यह भी आदेश दिया कि अतिरिक्त पुलिस या अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएं और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं।

हिंदू संगठनों ने किया विरोध-प्रदर्शन का ऐलान

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश (Nuh Violence) तब पारित किया है, जब पत्रकार शाहीन अब्दुल्ला की ओर से पेश वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने कहा कि दक्षिणपंथी समूहों विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शनों की घोषणा की गई है।

नूंह में 31 जुलाई को भड़की थी हिंसा

उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में विहिप के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में दो होमगार्ड सहित छह लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार के अनुसार, हिंसा के बाद से अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Read More- Seema Haider: पाकिस्तानी सीमा हैदर की चमकी किस्मत, बॉलीवुड के इस प्रोड्यूसर ने फिल्म में हीरोइन बनने का दिया ऑफर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button