इंडिया

WFI Suspended: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का बड़ा फैसला, विश्व मंच पर भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता अनिश्चित काल के लिए निलंबित

New Delhi: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI Suspended) की सदस्यता अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दी है। इसके पीछे अध्यक्ष पद का चुनाव ना होने की वजह सामने आई है। कई विवादों में फंसे WFI के चुनाव काफी हद तक स्थगित हो गए हैं। महासंघ को जून 2023 में चुनाव कराने थे।

पहले भी किया जा चुका है निलंबित

बता दें कि डब्ल्यूएफआई को पहले जनवरी में और फिर मई में निलंबित कर दिया गया था, जब भारत के शीर्ष पहलवानों ने इसकी कार्यप्रणाली का विरोध किया था और इसके तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। डब्ल्यूएफआई के दैनिक मामलों का प्रबंधन वर्तमान में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित भूपेंदर सिंह बाजवा की अध्यक्षता वाली तदर्थ समिति द्वारा किया जा रहा है।

क्यों नहीं हो सके WFI के चुनाव?

आपको बता दें कि कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर (WFI Suspended) महिला पहलवानों ने शोषण का आरोप लगाया था। दिल्ली के रामलीला मैदान से लेकर उत्तराखंड तक हंगामा मचा। पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और कई राज्य इकाइयों की कानूनी याचिकाओं के चलते कुश्ती महासंघ को कई बार चुनाव टालना पड़ा।

15 पदों पर होने हैं शासी निकाय चुनाव

बता दें कि डब्ल्यूएफआई के शासी निकाय में 15 पदों के लिए चुनाव 12 अगस्त को होने वाले थे। सोमवार को उत्तर प्रदेश से भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह सहित चार उम्मीदवारों ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया था।

दर्शन लाल को महासचिव पद के लिए किया गया था नामांकित

वहीं, चंडीगढ़ कुश्ती संस्था के दर्शन लाल को महासचिव पद (WFI Suspended) के लिए नामांकित किया गया था, जबकि उत्तराखंड के एसपी देसवाल को बृज भूषण शिविर से कोषाध्यक्ष के लिए नामांकित किया गया था। अब चुनाव में हुई देरी के चलते युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द कर दी है।

Read More- ISRO Chief Somnath ने सूर्य मिशन को लेकर दी खुशखबर , जानें चंद्रयान-3 की सफलता पर क्यो बोले?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button