राजस्थान चुनाव 2023

One Nation One Election पर सीएम गहलोत का केंद्र पर निशाना, कहा- ‘आप सबको साथ लेकर…’

Jaipur: देश के पांच राज्यों में इस साल में विधानसभा चुनाव (One Nation One Election) होने वाले हैं। इसके बाद अगले साल लोकसभा के चुनाव होंगे। मोदी सरकार के द्वारा वन नेशनल वन इलेक्शन पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी राजनीतिक दल अलर्ट हो गए हैं। इस बीच देश भर में वन नेशनल वन इलेक्शन की चर्चा से राजनीतिक गलियारों में एक बहस छिड़ चुकी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केंद्र सरकार की मनसा पर शक जाहिर की है। सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सबको साथ लेकर फैसला करते लेकिन अब देश को आप की नीति पर शक हो रहा है।

केंद्र पर साधा निशाना

बता दें कि सीएम अशोक गहलोत, राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का अवलोकन करने के लिए नए बनाए गए फलोदी जिले में रविवार की सुबह पहुंचे थे। यहां सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर केंद्र सरकार की नियत पर सवाल खड़े कर दिए। सीएम गहलोत ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन पर कमेटी बनाने का फैसला सभी को साथ लेकर किया जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि पहले इलेक्शन कमीशन, लॉ कमीशन, पार्लियामेंट्री कमेटी ने इस पर कई बार रिकमेंडेशन है। सीएम गहलोत ने कहा कि देश के लोकतंत्र के लिए इतना बड़ा फैसला है। सभी को साथ लेकर फैसला करते। उसके बाद कमेटी बनाते तो लोगों को विश्वास होता। सीएम ने कहा कि अब देश को शक हो रहा है। केंद्र सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है।

“बीजेपी के पास अब कुछ भी बोलने के लिए नहीं बचा”

राजस्थान में केंद्रीय मंत्रियों के लगातार हो रहे दौरों को लेकर केंद्र सरकार (One Nation One Election) की मंशा पर सवाल उठाते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हम हमारी योजनाओं के जरिए महंगाई की मार से बचाव की कोशिश कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि बीजेपी के पास अब कुछ भी बोलने के लिए नहीं बचा है। बीजेपी अब ऐसे आरोप लगा रहा है की हंसी आती है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के लगातार दौरे कर रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई दौरे कर चुके हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि आप राजस्थान के पीछे क्यों पड़े हुए हो। राजस्थान में इतना अच्छा काम चल रहा है। सीएम ने आरोप लगाया कि आप सरकारें भंग करने लग जाते हैं। अपने महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में सरकार गिरा दी आप लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हो।

मोदी सरकार की सोच फासीवादी है- सीएम

सीएम गहलोत बोले यह लोकतंत्र है। जब मेरी कहीं पर भी कोई आलोचना (One Nation One Election) करता है, तो मुझे अच्छा लगता है। मैं उसमें सुधार करने की कोशिश करता हूं। मैं घमंड कभी नहीं रखता, जिससे जनता का किसी जगह भला होता हो। लेकिन केंद्र सरकार को आलोचना पसंद नहीं है। सरकार की नीति के खिलाफत करने वाले पर राजद्रोह, देशद्रोह का मुकदमा लग जाता है। उन्हें जेल में भेज दिया जाता है। सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आपने लोकतंत्र का मुखौटा पहन रखा है। लेकिन आपकी सोच फासीवादी है।

Read More- आज जैसलमेर से होगी बीजेपी की Parivartan Sankalp Yatra की शुरुआत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिखाएंगे हरी झंडी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button