राजस्थान चुनाव 2023राज्य

Rajasthan Congress ने जारी की 23 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, मंत्री महेश जोशी का टिकट कटा

Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Congress) के लिए कांग्रेस ने अपने 23 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। छठी लिस्ट में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। जलदाय मंत्री महेश जोशी का टिकट कट गया है। हवामहल से उनकी जगह आर आर तिवाड़ी को मैदान में उतारा गया है। वही, भरतपुर सीट आरएलडी के लिए छोड़ी गई है।

कांग्रेस की अब तक 6 लिस्ट हो चुकी है जारी

कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 33, दूसरी लिस्ट में 43, तीसरी लिस्ट में 19, चौथी लिस्ट में 56 और पांचवीं लिस्ट में 5 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की थी। अब तक 200 विधानसभा सीटों में से 179 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। अब 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है।

एक मंत्री, एक विधायक सहित 12 नेताओं के टिकट काटे

22 उम्मीदवारों की सूची में एक मंत्री, एक विधायक (Rajasthan Congress) सहित 12 नेताओं के टिकट काटे हैं। इनमें हवामहल से महेश जोशी, पिलानी से जेपी चंदेलिया, संगरिया से शबनम गोदारा, भादरा से डॉ. सुरेश चौधरी, अलवर शहर से श्वेता सैनी, चौमूं से भगवान सहाय सैनी, मेड़ता से सोनू चितारा, फलौदी से महेश व्यास, सूरसागर से अयूब खान, चौरासी से मंजूला देवी, आ​होर से सवाराम पटेल, भीलवाड़ा से अनिल के टिकट ​काट दिए हैं। सूरसागर से पिछली बार के उम्मीदवार प्रो. अयूब खान अब आरपीएसससी के सदस्य बन गए हैं।

11 सीटों पर नए चेहरों को उतारा

संगरिया से पायलट समर्थक युवा नेता अभिमन्यु पूनिया को टिकट दिया है। भादरा से अजीत बेनीवाल, पिलानी से पीतराम काला, चौमूं से डॉ शिखा मील बराला, हवामहल से आरआर तिवारी, अलवर शहर से अजय अग्रवाल, मालपुरा से घासीलाल चौधरी, मेड़ता से शिवरतन वाल्मीकि, फलौदी से प्रकाश छंगाणी, सूरसागर से शहजाद खान, चौरासी से ताराचंद भगौरा, भीलवाड़ा से ओम नारायनीवाल को मौका दिया है।

भीलवाड़ा में पिछली बार के निर्दलीय को टिकट

भीलवाड़ा सीट पर 2018 में निर्दलीय लड़कर दूसरे स्थान पर रहे ओम नारायणीवाल को टिकट दिया है। पिछली बार कांग्रेस उम्मीदवार अनिल यहां से तीसरे स्थान पर रहे थे। इसके साथ ही पूर्व राज्यसभा सांसद ताराचंद भगौरा को चौरासी से टिकट दिया है।

भरतपुर सीट आरएलडी के लिए छोड़ी

भरतपुर सीट कांग्रेस ने आरएलडी के लिए समझौते में छोड़ दी है। यहां से कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। यह लगातार दूसरी बार है, जब भरतपुर सीट को आरएलडी को दिया है। कांग्रेस ने पिछली बार 2018 में मालपुरा सीट आरएलडी के लिए समझौते में छोड़ी थी, इस बार यहां कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारा है।

चार विधायकों के टिकट रिपीट

इस सूची में चार विधायकों के टिकट रिपीट (Rajasthan Congress) किए हैं। दांतारामगढ़ से विधायक वीरेंद्र सिंह, जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा, लोहावट से किशनाराम विश्नोई, शेरगढ़ से मीना कंवर के टिकट रिपीट किए हैं। वहीं, चार सीटों पर पिछली बार के हारे हुए उम्मीदवारों के टिकट रिपीट किए गए हैं। श्रीडूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा, शाहपुरा से मनीष यादव, आमेर से प्रशांत शर्मा, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल को टिकट दिए गए हैं।

लाडपुरा में पत्नी का टिकट काटकर पति को दिया

लाडपुरा सीट पर प​त्नी का टिकट काटकर पति को दिया है। लाडपुरा से पिछली बार 2018 में गुलनाज गुड्‌डू को कांग्रेस ने टिकट दिया था। इस बार गुलनाज का टिकट काटकर उनके पति नईमुद्दीन गुड्‌डू को दिया है।

Read More- Rajasthan Election 2023: नामांकन से पहले वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन, बोलीं- ‘राजस्थान का नव निर्माण होगा’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button