राजस्थान चुनाव 2023

Rajasthan Election Result 2023 : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के जिले में 5 पर कांग्रेस व 3 सीटों पर भाजपा ने की जीत दर्ज

सीकर: विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार (Rajasthan Election Result 2023) को जारी मतगणना को लेकर आमजन में खासा उत्साह नजर आ रहा है। सीकर मुख्यालय पर सीकर व नीमकाथाना की जनता सड़कों पर खड़े होकर आतिशबाजी कर जश्न मना रही है। सीकर व नीमकाथाना जिले की 8 विधानसभा में पांच पर कांग्रेस और तीन पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। जिनमे में कांग्रेस की झोली में सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, नीमकाथाना व दातारामगढ़ तथा भाजपा की झोली में श्रीमाधोपुर, खण्डेला व धोद सीट आई है। मतगणना केंद्र के बाहर भी समर्थकों की बड़ी संख्या जीत की खुशी मना रहे है।

इन विधानसभा पर हुई इनकी जीत

सीकर- राजेन्द्र पारीक, कांग्रेस

लक्ष्मणगढ़-गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस

फतेहपुर- हाकम अली ,कांग्रेस

नीमकाथाना -सुरेश मोदी, कांग्रेस

दातारामगढ़- वीरेन्द्र सिंह, कांग्रेस

धोद- गोवर्धन वर्मा, भाजपा

श्रीमाधोपुर- झाबर सिंह खर्रा, भाजपा

खंडेला- सुभाष मील, भाजपा

मतगणना स्थल पहुंचे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा

परिणाम आने के बाद एसके कॉलेज मतगणना स्थल (Rajasthan Election Result 2023) पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटसरा पहुंचे। इस दौरान राजेन्द्र पारीक व डोटसरा दोनो गले मिलकर जीत की बधाई दी। प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर नोरबजी कर आतिशबाजी की।

Read More- Rajasthan Election Results ‘लाल डायरी’ वाले राजेंद्र गुढ़ा के क्या है हाल? जानें उदयपुरवाटी सीट का अपडेट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button