राज्य

Sukhdev Singh Gogamedi Murder के बाद राजस्थान में तनाव, नहीं खुले स्कूल-कॉलेज, DGP ने की शांति की अपील

Jaipur: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी (Sukhdev Singh Gogamedi Murder) समेत दो लोगों की हत्या के बाद से आज राजस्थान में तनाव का माहौल है। प्रदेश भर में सर्व समाज समेत अन्य कई समाज के प्रतिनिधियों ने पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया है। इस आह्वान का असर दिखना शुरू हो गया है। प्रदेश भर के अधिकतर जिलों में स्कूल कॉलेज बंद होने की सूचनाएं आ रही है।

डीजीपी ने की शांति की अपील

स्कूली छात्रों के परिजनों को बंद का मैसेज देर रात से ही भेजा जा रहा है, यहां तक की कई स्कूलों में शिक्षकों तक को नहीं बुलाया गया है। इस बीच डीजीपी उमेश मिश्रा ने आज प्रदेश भर में जनता से शांति की अपील की है। साथ ही प्रदेश भर में पुलिस की तमाम एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। पूरे प्रदेश भर में अस्सी हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी आज सड़कों पर ड्यूटी कर रहे हैं। इस बीच देर रात दो आरोपियों के अरेस्ट होने की जानकारी मिल रही है।

परिजनों ने शव लेने से किया इंकार

वहीं परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है और मैट्रो मास अस्पताल (Sukhdev Singh Gogamedi Murder) के बाहर धरना जारी है। इस धरने में देर शाम बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ भी पहुंचे। समाज के लोगों ने शांति पूर्वक आंदोलन शुरू कर दिया है। राजपूत सभा के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने बताया कि राजपूत समाज के नेताओं ने मिलकर राजस्थान बंद की घोषणा की है। राजस्थान बंद के ऐलान के बाद जयपुर व्यापार मंडल ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद रखने का भी निर्णय लिया है। साथ ही स्कूली छात्रों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए स्कूल शिक्षा परिवार ने भी बुधवार को बंद के समर्थन में स्कूल बंद रखने की अपील की है।

पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान

दरअसल इस हत्याकांड के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने राज्य में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। इस घटना के बाद जोधपुर, कुचामन, जैसलमेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर, राजसमंद, बांरा समेत कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। पूरे प्रदेश में ही बंद का आह्वान किया गया है और इसका असर दिखना भी शुरू हो गया है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर डीजीपी को कल शाम राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुलाया था और आज इस पूरे मामले को लेकर सुरक्षा का रिव्यू किया जाना है। करीब ग्यारह बजे चीफ सेकेट्री आईपीएस और आईएएस अफसरों की बैठक लेने वाली हैं।

Read More- करनी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर Gajendra Singh Shekhawat का बड़ा बयान, कहा- ‘एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button