राज्य

Rajasthan News: गहलोत सरकार में अडाणी को मिली 25 हजार बीघा जमीन, भजनलाल सरकार ने दिए जांच के आदेश

Jaipur: भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार पिछली कांग्रेस सरकार (Rajasthan News) के समय हुए जमीनों के आवंटन की जांच कराएगी। खासकर पिछले 6 माह में औने पौने दामों पर आवंटित जमीनों की जांच होगी। पिछली सरकार पर अडाणी समूह को 75 हजार बीघा जमीनें कई जिलों में आवंटित करने के आरोप विधानसभा में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, निर्दलीय संयम लोढ़ा आदि ने लगाए थे।

कब होगी जांच की शुरूआत

अडाणी की कंपनियों को 25 हजार बीघा जमीनों का आवंटन तो कैबिनेट बैठकों में किया गया। इसके अलावा जून 2020, 2021, 2022 और 2023 में 441 जमीनें अन्य आवंटित की गई। अधिकांश कांग्रेस विधायकों, नेताओं की सिफारिश पर संस्थानों, ट्रस्टों, समाजों को आवंटित की गई। नई सरकार ने इन जमीनों के आवंटन के लिए हाई पावर कमेटी से जांच की फाइल बढ़ा दी है। मंत्रिमंडल गठन के साथ ही जांच शुरू हो सकती है। जयपुर में ही 300 से अधिक जमीनों का आवंटन किया गया।

सितंबर की एक ही बैठक में प्रदेश में आवंटित जमीनों की संख्या

जयपुर में 29, जोधपुर में 44, उदयपुर में 27, कोटा में 21, बाड़मेर में 18, बीकानेर में 12, भीलवाड़ा में 10, भरतपुर में नौ, अजमेर में आठ, सवाई माधोपुर में छह, पाली में पांच, सिरोही, केकड़ी और बालोतरा में चार-चार, अलवर व हनुमानगढ़ में तीन-तीन, जैसलमेर में दो, श्रीगंगानगर, बूंदी, फलौदी, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, दौसा और सीकर में 1-1, भूमि आवंटन का फैसला।

नेता और समाज की सिफारिश जितनी भारी, जमीन आवंटन तत्काल

  • 20 सितंबर 2023- कैबिनेट बैठक में 200 से अधिक समाज, संस्थाओं को भूमि आवंटित।
  • 2 अक्टूबर 2023 को 80 और समाजों को जमीन आवंटन का फैसला।
  • 20 नवंबर 2022 को जयपुर शहर में केवल दो संस्थाओं (Rajasthan News) को ही 5 लाख वर्गमीटर से ज्यादा (करीब 200 बीघा) जमीन का आवंटन किया, 670 करोड़ रुपए की जमीनें 70 करोड़ में आवंटित की। इसमें 379 रुपए प्रति वर्गमीटर में भी जमीन आवंटन। 7 मंत्रियों की मंत्री मण्डलीय एम्पावर्ड कमेटी ने मुहर लगाई। इन जमीनों की आरक्षित, डीएलसी दर 194 करोड़ रुपए थी। लेकिन रियायती दर 70 करोड़ रुपए में दी। इनकी बाजार दर 670 करोड़ रुपए हैं। साइंस टेक सिटी, दिल्ली रोड के लिए 4,04,164 वर्ग मीटर, सिरोली, गोनेर में 64122 वर्गमीटर सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के लिए, गोनेर में इसी जगह 31333 वर्गमीटर
  • रेजिडेंशियल हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए, मेट्रो एनक्लेव, बी-2 बायपास पर 8138 वर्ग मीटर जमीन गेस्ट्रो एवं कैंसर अस्पताल के लिए दी गई।
  • जोधपुर में बड़ली के पास 7 हजार बीघा से अधिक जमीनें समुदाय विशेष की संस्थाओं को आवंटित।
  • 29 सितंबर 2023- मंत्री की अध्यक्षता में भीलवाड़ा और शाहपुरा में कई संस्थाओं को एक तिहाई दर पर जमीनें दी। ओम शांति सेवा संस्थान को 1000 वर्गमीटर, स्नेह समर्पण फाउंडेशन भीलवाड़ा को 871.28 वर्गमीटर, न्यू लुक एजुकेशन सोसायटी भीलवाड़ा को 6000 वर्गमीटर जमीन, गौतम संस्थान शाहपुरा को 1500 वर्गमीटर जमीन अंजुमन शरीफिया शिक्षण संस्थान शाहपुरा को 6026.39 वर्गमीटर जमीन दी गई।
  • रेवदर सिरोही में आंजणा चौधरी समाज को बालिका छात्रावास के लिए 2 बीघा जमीन फ्री आवंटित।
  • नाथद्वारा में एम्यूजमेंट पार्क के लिए 6970 वर्गमीटर जमीन आवंटित।
  • कैलादेवी मोहनपुरा में 8 बीघा जमीन सार्वजनिक उपयोग कार्यों के लिए भूमि का आवंटन।
  • विराटनगर के छितौली में 32 बीघा भूमि का फ्री आवंटन।
  • नैनवा में आदिवासी मीणा छात्रावास के लिए 5 बीघा जमीन का आवंटन।
  • सवाई माधोपुर में प्रजापति समाज को 1900 वर्गमीटर जमीन आवंटित।
  • संत नामदेव छीपा समाज पुष्कर को 1850 वर्गमीटर, श्रीकल्याणजी मंदिर टांक क्षत्रिय दर्जी समाज को अजमेर में 1450 वर्गमीटर, गवारिया समाज अजमेर को 1500 वर्गमीटर, अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर को 1496 वर्गमीटर, मीना विकास शोध संस्थान अजमेर को 5000 वर्गमीटर,आल इंडिया मंसूरी समाज अजमेर को 2500 वर्गमीटर जमीन दी गई।
  • पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर कांग्रेसी नेताओं को 70 करोड़ की जमीन मात्र 35 लाख रुपए में देने का आरोप, भीलवाड़ा के आसींद के जीवलिया मालका खेड़ा में 12.32 हेक्टेयर जमीन खुद की सोसायटी के नाम करवाने का आरोेप, गांवों में आंदोलन।
  • सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए कंपनियों को दी गई प्रमुख जमीनें
  • जोधपुर की तहसील बाप के ग्राम भड़ला में 910.5412 हैक्टेयर भूमि मैसर्स एनटीपीसी रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड को आवंटित।
  • बीकानेर में गांव कालासर एवं जोगनाथ नगर में 370 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए भी मैसर्स एनटीपीसी रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड को 596.04 हैक्टेयर भूमि आवंटित।

Read More- विधायक Kirodilal Meena का बड़ा बयान- राहुल के दिल में रोम, हमारे दिल में राम, उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करना संवैधानिक पद का घोर अपमान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button