राज्य

Kota News: राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया तो कार्यकर्ताओं ने छोड़ी कांग्रेस, प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

Kota: कोटा में कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं (Kota News) ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण पत्र ठुकराए जाने के विरोध में कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तीखे तेवर देखने को मिले हैं। कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है और अब वह सनातन धर्म के लिए काम करेंगे।

फिलहाल कोई पार्टी में नहीं करेंगे ज्वाइन

उन्होंने यह भी कहा है कि वह फिलहाल किसी भी पार्टी (Kota News) को ज्वाइन नहीं करेंगे और केवल अयोध्या राम मंदिर निमंत्रण पत्र बांटने घर-घर पीले चावल बांटने के साथ ही हिंदू संस्कृति को बचाने और युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे। कार्यकर्ता कंवर सिंह चौधरी ने कहा कि वह कई सालों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। कांग्रेस के लिए उन्होंने कई बार लाठियां भी खाई है। एनएसयूआई से लेकर कांग्रेस के कई पदों पर रहते हुए उन्होंने कांग्रेस के लिए संघर्ष किया है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने निमंत्रण पत्र को ठुकराया है। उससे उनकी भावनाएं आहत हुई है और इसी के चलते आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है। राम मंदिर किसी राजनीति या पार्टी का विषय नहीं है, राम में देशवासियों की आस्था है।

Read More- Jaipur Earthquake: जयपुर में भूकंप से कांपी धरती, अफगानिस्तान के हिंदुकुश में जमीन से 220 किमी नीचे था केंद्र, इतनी रही तीव्रता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button