इंडिया

UP Politics: भाजपा-आरएलडी गठबंधन की अटकलों के बीच सामने आई अखिलेश की प्रतिक्रिया, बोले- इधर बात नहीं हुई है…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सुगबुगाहट (UP Politics) तेज हो गई है। इन दिनों राष्ट्रीय लोकदल और भाजपा के बीच गठबंधन की खबरों ने सुर्खियां बटोर रखी हैं। जहां एक ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी भाजपा से गठबंधन कर लेंगे, तो वहीं अखिलेश यादव इसे मात्र एक अफवाह बता रहे हैं।

रालोद और बीजेपी के गठबंधन को लेकर अखिलेश ने दी ये प्रतिक्रिया

शुक्रवार को एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रालोद और बीजेपी की गठबंधन की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। यूपी में जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली आरएलडी के बीजेपी गठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यहां कोई बातचीत नहीं हुई है। जो कुछ भी है, अखबारों में छप रहा है, मुझे आपके माध्यम से सारी जानकारी मिल रही है।

‘जयंत राजनीति को अच्छे से समझते हैं’

इससे पहले, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से आरएलडी के बीजेपी के साथ जाने को लेकर सवाल पूछा गया था। अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं और वह किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे। अखिलेश ने ये भी कहा कि जयंत राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे।

गठबंधन को लेकर क्या बोले RLD के नेता

वहीं आरएलडी के नेता ने भी इस गठबंधन को लेकर (UP Politics) कहा कि जो भी बात हो रही है उसकी जानकारी हमारे नेता जयंत चौधरी को होगी। रालोद के भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर रालोद नेता राजपाल बालियान ने कहा कि जो भी बातचीत चल रही है, वह हमारे नेता जयंत चौधरी की निगरानी में है। मुझे ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है। राजपाल बालियान ने कहा कि जयंत चौधरी जो भी फैसला करेंगे, हम बिना शर्त उनके साथ खड़े रहेंगे।

‘मनमुटाव होने पर ही गठबंधन बदलने की बात आती है’

अखिलेश के साथ गठबंधन पर राजपाल बालियान ने कहा कि जब गठबंधन बनता है तो कुछ न कुछ मनमुटाव होता ही है, तभी छोड़ने या पाला बदलने की स्थितियां बनती हैं। फिलहाल हमें भाजपा के साथ गठबंधन की कोई जानकारी नहीं है।

Read More- क्या AAP की वजह से टूट जाएगा INDI गठबंधन, कांग्रेस से नाराज Arvind Kejriwal ने उम्मीदवार तय करने के लिए बुलाई आपात बैठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button