इंडिया

Rana Goswami Resigns: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, असम के कद्दावर नेता ने छोड़ा पार्टी के साथ

गुवाहाटी: असम में कांग्रेस के एक और नेता ने पार्टी (Rana Goswami Resigns) को अलविदा कह दिया है। राणा गोस्वामी ने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। राणा गोस्वामी ने पिछले दिनों असम के संगठनात्मक प्रभारी पद से इस्तीफा दिया था।

भाजपा नेता पीयूष हजारिका ने X पर लिखी पोस्ट

मंगलवार (27 फरवरी) को असम के मंत्री और भाजपा नेता पीयूष हजारिका ने एक्स पर लिखा था,”रकीबुल हुसैन, रेकीबुद्दीन अहमद, जाकिर हुसैन सिकंदर और नुरुल हुदा को छोड़कर, असम कांग्रेस के अन्य सभी नेता/विधायक हमारे संपर्क में हैं।” भाजपा नेता के इस बयान के एक दिन बाद राणा गोस्वामी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

असम विधानसभा में ध्वनिमत से पारित हुआ यूसीसी

सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Rana Goswami Resigns) ने विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार ‘सामने के दरवाजे’ से समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लाएगी। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य विधानसभा ने इसी साल 7 फरवरी को एक विधेयक पारित किया था।

Read More- Akhilesh Yadav का बड़ा दांव, सपा में शामिल हुए BSP के कद्दावर नेता गुड्डू जमालीस, जानें इसके सियासी मायने

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button