इंडिया

Haryana: कांग्रेस में शामिल होने के बाद Birender Singh ने पीएम मोदी और भाजपा को कहा धन्यवाद, पार्टी छोड़ने की बताई ये वजह

हिसार: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे और हिसार से भाजपा सांसद बीरेंद्र सिंह (Birender Singh) लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में दिल्ली में कांग्रेस का दामन थाम लिया। बीरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का धन्यवाद कहा और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कई मुद्दों पर सहमती नहीं थी।किसानों का मुद्दा रहा है या फिर महिला पहलवानों का मुद्दा रहा है, कई कारण ऐसे थे कि बीजेपी के साथ आगे नहीं चल सकता था।

कुमारी सैलजा ने एक्स पर लिखी ये बात

कांग्रेस महासचिव सैलजा और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह जी के बेटे, भाजपा से हिसार के सांसद श्री बृजेंद्र सिंह जी भाजपा को छोड़कर, हम सबकी प्रेरणा स्त्रोत आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधी जी, हमारे शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं श्री राहुल गांधी जी के विचारों में आस्था जताते हुए, आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आज का दिन मेरे लिए हर्ष से भरा हुआ है क्योंकि चौधरी बीरेंद्र सिंह जी के परिवार से हमारा रिश्ता पीढ़ियों का है वो आज फिर से कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं। मैं श्री बृजेंद्र सिंह जी का हार्दिक स्वागत करती हूं एवं आशा करती हूं कि जल्द ही चौधरी बीरेंद्र सिंह जी भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे एवं न्याय की लड़ाई में हमारा साथ निभायेंगे।

बीरेंद्र सिंह की भी कांग्रेस में जाने की थी अटकलें

इसी के चलते उन्होंने (Birender Singh) अहम फैसला लिया है। इससे पहले ऐसी खबरें थी कि उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रेमलता भी कांग्रेस में जा सकती हैं लेकिन अभी वह दोनों भाजपा में ही बने रहेंगे। बता दें पिछले कई माह से दोनों पिता-पुत्र कांग्रेस के संपर्क में हैं। बीरेंद्र सिंह और बृजेंद्र सिंह तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लंच में भी शामिल हुए थे। इतना ही नहीं सार्वजनिक मंचों से सोनिया गांधी और राजीव गांधी की जमकर तारीफ भी कर चुके हैं।

Read More- UP News: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी सौगात! दीपावली-होली पर मिलता रहेगा मुफ्त एलपीजी सिलेंडर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button