इंडिया

Train Cancelled: किसान आंदोलन के कारण रेल ट्रैफिक हो रहा प्रभावित, उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 16 ट्रेनें कैंसिल की, इन ट्रेनों का रूट बदला

Jaipur: पिछले कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन (Train Cancelled) ने रेल यातायात को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। किसानों का आंदोलन उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के तहत आने वाले शम्भू स्टेशन पर किसान धरना दिए हुए बैठे हैं, जिसके कारण रेल ट्रैफिक पर लगातार असर पड़ रहा है। किसान आंदोलन के चलते रेल यातायात रुकने से ना सिर्फ रेलवे की कमाई में घाटा हो रहा है, वहीं आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

16 ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से ही रद्द

इस आन्दोलन के चलते रेलवे को रोजाना ट्रेनों (Train Cancelled) के शेड्यूल में तब्दीली करनी पड़ रही है और उसे लाखों रुपयों का नुकसान हो रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बताते हैं कि जब से किसान आन्दोलन शुरू हुआ है तभी से कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। कुछ का रूट चेंज किया गया है, तो कुछ को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि 16 गाड़ियों को तो उनके प्रारंभिक स्टेशनों से ही रद्द कर दिया गया है। वहीं 8 गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, जबकि दो ट्रेनों को परिवर्तित रास्ते से चलाया जाएगा।

इन ट्रेनों का रूट बदला गया

गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर-ऋषिकेश अब 2 से लेकर 7 मई तक बठिण्डा से चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस 2 से लेकर 6 मई तक बाड़मेर से रवाना हो कर बठिण्डा तक ही जाएगी। 12413 और 12414 अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस 4 मई तक जाखल-धुरी-लुधियाना हो कर चलेगी। इसके अलावा प्रारम्भिक स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों को 2 मई से 11 मई तक अलग-अलग तारीख़ों के लिए स्थगित किया गया है। किसान आन्दोलन कब खत्म होगा ये तो कोई नहीं जानता, लेकिन इसके चलते रेलवे को इस तरह की तब्दीलियां रोजाना करनी पड़ रही है और लाखों रुपयों का घाटा भी सहन करना पड़ रहा है।

Read More- कोरोना वैक्सीन CovidShield की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल, साइड इफेक्ट्स की जांच को लेकर एक्सपर्ट पैनल बनाने की मांग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button