राज्य

Train Cancelled: जयपुर से चलने वाली ये 6 ट्रेनें 3 महीने तक रहेंगी रद्द, 10 ट्रेनों के संचालन में किया गया परिवर्तन

Jaipur: जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर निर्माण (Train Cancelled) का काम चल रहा है। इस वजह से जयपुर से चलने वाली 6 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। 6 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है।

10 ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है

10 ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 6 पर एयर कोनकोर्स का निर्माण चल रहा है। इसकी वजह से 3 महीनों तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

ट्रेन नंबर 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर रेल सेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12196, अजमेर- आगरा फोर्ट रेल सेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 09733, जयपुर-भिवानी रेल सेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 09734, भिवानी-जयपुर रेल सेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 09639, मदार-रेवाड़ी रेल सेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 09640, रेवाड़ी-मदार रेल सेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. ट्रेन नंबर 14715, हिसार-जयपुर रेल सेवा (Train Cancelled) जो दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक हिसार से प्रस्थान करेगी। यह रेल सेवा खातीपुरा तक संचालित होगी। यानी खातीपुरा से जयपुर जंक्शन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा रेल सेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यानी यह रेल सेवा जयपुर जंक्शन से खातीपुरा स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  3. गाड़ी संख्या 04173, मथुरा-जयपुर रेल सेवा जो दिनांक 12.05.24 से 07.08.24 तक मथुरा से प्रस्थान करेगी। यह रेल सेवा खातीपुरा तक संचालित होगी। यानी यह ट्रेन खातीपुरा से जयपुर जंक्शन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  4. गाड़ी संख्या 04174, जयपुर-मथुरा रेल सेवा दिनांक 12.05.24 से 07.08.24 तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यानी यह ट्रेन जयपुर जंक्शन से खातीपुरा स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  5. गाड़ी संख्या 19721, जयपुर-बयाना रेल सेवा जो दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी। यानी यह ट्रेन जयपुर जंक्शन से दुर्गापुरा स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  6. गाड़ी संख्या 19722, बयाना-जयपुर रेल सेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक बयाना से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी। यानी यह ट्रेन दुर्गापुरा स्टेशन से जयपुर जंक्शन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Read More- Rajasthan Weather Update: प्रदेश में 2 दिन हीटवेव चलने का अलर्ट, इन इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button