राज्य

Train Cancelled: राजस्थान से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द, 2 का बदला रूट, इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल, जानें पूरी अपडेट

Jaipur: राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग (Train Cancelled) का काम किया जा रहा है। इसकी वजह से प्रदेश से संचालित होने वाली 15 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। इनमें चार ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है। जबकि 6 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है। इसके साथ ही दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जबकि तीन को रीशेड्यूल किया गया है।

ट्रेन पूरी तरह रद्द रहेगी

  • हनुमानगढ़ – सादुलपुर स्पेशल ट्रेन (04777) 13 मई को रद्द रहेगी।
  • सादुलपुर – हनुमानगढ़ स्पेशल ट्रेन (04778) 12 मई को रद्द रहेगी।
  • बीकानेर – रतनगढ़ स्पेशल ट्रेन (04855) 22 से 25 मई तक रद्द रहेगी।

ये ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन से आंशिक रद्द

  • लुधियाना – चूरू स्पेशल ट्रेन (04744) 12 मई को लुधियाना के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन हिसार स्टेशन तक संचालित होगी। ऐसे में यह ट्रेन हिसार – चूरू के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • चूरू – लुधियाना स्पेशल ट्रेन (04745) 13 मई को चूरू के स्थान पर हिसार से संचालित होगी। ऐसे में यह ट्रेन चूरू-हिसार के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • हिसार – बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (14898) 22 से 24 मई तक हिसार से रावण होकर नापासर स्टेशन तक संचालित होगी। ऐसे में यह ट्रेन नापासर – बीकानेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • बीकानेर- चूरू स्पेशल ट्रेन (04831) 22 से 24 मई तक बीकानेर के स्थान पर नापासर से रवाना होगी। ऐसे में यह ट्रेन बीकानेर – नापासर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • रेवाड़ी – बीकानेर स्पेशल ट्रेन (04789) 22 से 24 मई तक रेवाड़ी से रवाना होकर नापासर स्टेशन तक संचालित होगी। ऐसे में यह ट्रेन नापासर – बीकानेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
  • बीकानेर – रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन (04790) 22 से 24 मई तक बीकानेर के स्थान पर नापासर से रवाना होगी। ऐसे में यह ट्रेन बीकानेर – नापासर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला

  • हिसार – दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04352) रेलसेवा 13 मई को हिसार से रवाना होगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग हिसार, भिवानी और रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
  • श्रीगंगानगर – जयपुर स्पेशल ट्रेन (04705) 12 मई को श्रीगंगानगर से रवाना होगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू और सीकर होकर संचालित होगी।

इन ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल

  • रेवाड़ी – बीकानेर स्पेशल ट्रेन (04789) 13 मई को रेवाड़ी से अपने निर्धारित समय से 25 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
  • हिसार – जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन (14892) 13 मई को हिसार से अपने निर्धारित समय से 25 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
  • जोधपुर – साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन (14821) 13 मई, 20 मई, 27 मई, 3 जून, 10 जून, 17 जून और 24 जून को जोधपुर से अपने निर्धारित वक्त 10.00 बजे के स्थान पर 2 घंटे 15 मिनट देरी से 12 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी।

Read More- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और Laurence Bishnoi पर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, राजस्थान समेत इन राज्यों से 9 बदमाश गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button