राज्य

Rajasthan Politics: शिव विधायक को धमकी- रविंद्र भाटी को खुलेआम मारेंगे वो भी जल्द से जल्द, वीडियो जारी कर कही ये बात

Jaipur: लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Rajasthan Politics) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। एक युवक ने वीडियो जारी कर कहा- रविंद्र भाटी को जल्द ही खुलेआम मारेंगे। मामला मंगलवार शाम का है। वीडियो सामने आने के बाद बालोतरा पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं रविंद्र सिंह भाटी को बार-बार मिल रही धमकी से उनके समर्थकों में भी रोष है और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहे है वीडियो सामने आने के बाद बालोतरा पुलिस ने भी एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करत हुए लिखा- युवक की तलाश की जा रही है। बालोतरा पुलिस ने X सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि टीम की ओर से तलाश की जा रही है।

‘रविंद्र सिंह भाटी को खुलेआम मारेंगे वो भी जल्द से जल्द’

युवक ने करीब 1 मिनट 26 मिनट का वीडियो है। इसमें युवक बोल रहा है-कुछ दिनों पहले एक वीडियो आया था। वह कह रहा है लिखकर क्यों धमकी दे रहा है… खुले आम धमकी क्यों नहीं दे रहा है। मैं उसे बोलना चाहता हूं कि रविंद्र सिंह भाटी को खुलेआम मारेंगे वो भी जल्द से जल्द। मुझे जो करना है वो कर लेना। बार-बार देवताओं को लेकर टिप्पणी करता है। इस तरह का जातिवाद फैलाकर क्या करना चाहता है। हमने कभी नहीं कहा… गाली देकर शराब पीकर मर गए, दारू पीकर, रोड पर एक्सीडेंट मर गए। फिर उनको भोग लगा रहे हो। ऐसे तो हर किसी के घर में बाप-दादा मर जाता है। हमें अफीम डाला यह सब चढ़ाने से भगवान हो जाते है क्या? आप ही बताओं ऐसे भगवान हो जाते है क्या…? हिंदू धर्म के अंदर शराब व मांस का भोग नहीं लगता है। ऐसे शराब व मांस का भोग लगता है गाली देकर ऐसों का विरोध करों। मैं तो ऐसे लोगों का खुलेआम विरोध करता हूं।

भाटी को दूसरी बार मिली धमकी

रविंद्र सिंह भाटी को दूसरी बार (Rajasthan Politics) धमकी मिली है। 27 अप्रैल को फेसबुक पर मघाराम नाम के एक व्यक्ति ने रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाड़मेर पुलिस ने 2 मई को गिरफ्तार कर उसे बालोतरा पुलिस को सौंप दिया था। अब दूसरी बार फिर से भाटी को धमकी मिली है। लगातार मिल रही धमकी के बाद रविंद्र सिंह भाटी को सुरक्षा देने की भी मांग उठी थी। इसके बाद जयपुर सीबीआई से मिले आदेश के बाद बाड़मेर एसपी ने एक पीएसओ को बढ़ाकर दो पीएसओ लगाए थे।

26 अप्रैल को हुआ बाड़मेर में वोटिंग

दरअसल, बाड़मेर लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी से कैलाश चौधरी, कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव लड़ा। दूसरे चरण 26 अप्रैल को बाड़मेर में वोटिंग हुई। उस दिन शिव, बाड़मेर, चौहटन, सहित कुछ इलाकों में एक-दूसरे समर्थकों के साथ मारपीट, धरना प्रदर्शन हुए थे। बायतु में रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों के साथ मारपीट हुई उसके बाद उनके ही समर्थकों को पुलिस ने पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में वोटिंग के दूसरे दिन 27 अप्रैल को रविंद्र सिंह भाटी और उनके समर्थकों ने बालोतरा एसपी ऑफिस के आगे धरना देकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी को धमकी दी गई। इसके तीन-चार दिन बाद सोशल फेसबुक पर धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

Read More- Rajasthan में हरियाणा के गैंगस्टर ने खुद को मारी गोली, कनपटी पर किया फायर, आरोपी पर कई मामले थे दर्ज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button