राज्य

Rajasthan Train Schedule: किसान आंदोलन के चलते वंदे भारत सहित 6 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 21 ट्रेनों का रूट बदला , जानें पूरा अपडेट

Jaipur: 9 जनू को (Rajasthan Train Schedule) अजमेर, चंडीगढ़-अजमेर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन, जयपुर-रेवाडी-जयपुर का संचालन रद्द रहेगी। इसी तरह से 8 जून को जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन, 9 जून को अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन, नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन अजमेर से खातीपुर स्टेशन को मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

साढ़े 4 घंटे देरी से चलेगी सियालदार ट्रेन

9 जून को अजमेर-सियालदाह ट्रेन अजमेर से अपने पूर्व निर्धारित समय से 4 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी। जयपुर-हिसार ट्रेन भी जयपुर से 40 मिनट देरी से रवाना होगी। इनके अलावा डिब्रुगढ़-दौराई ट्रेन 8 जून को कानोता स्टेशन पर 30 मिनट और देहरादून-ओखा ट्रेन 9 जून को खातीपुरा स्टेशन पर 30 मिनट ठहराव रहेगी।

ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

8 जून को बठिण्डा-जयपुर ट्रेन, भुज-बरेली ट्रेन, पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन, वाराणसी-साबरमति ट्रेन, जम्मूतवी-बाड़मेर, वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन, प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन, बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन और 9 जून को बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन, बरेली-न्यूभुज ट्रेन, जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन बदले रूट से चलेंगी।

ये 25 मई से 8 अगस्त तक नहीं आएंगी जयपुर

हैदराबाद-हिसार 1 जून से 3 अगस्त तक, हिसार- हैदराबाद ट्रेन 4 जून से 6 अगस्त तक, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनल ट्रेन 25 मई से 6 अगस्त तक, बान्द्रा टर्मिनल-श्रीगंगानगर ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक,रामेश्वरम-फिरोजपुर ट्रेन 4 जून से 6 अगस्त तक, फिरोजपुर-रामेश्वरम ट्रेन 1 जून से 3 अगस्त तक, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28 मई से 6 अगस्त तक, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक और जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक बदले रूट से संचालित होगी।

किसान आंदोलन ने थामी ट्रेनों की रफ्तार

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन (Rajasthan Train Schedule) के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से संचालित ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है। 17 मई से 19 मई तक भिवानी-धुरी-सिरसा ट्रेन, लुधियाना-भिवानी-लुधियाना ट्रेन, हिसार-लुधियाना ट्रेन, लुधियाना-चूरू-लुधियाना, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश सहित कुल 14 ट्रेन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेंगी। इसके अलावा श्रीगंगानगर-अंबाला, बाड़मेर-जम्मू तवी, ऋषिकेश-बाड़मेर समेत 8 ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी। अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित होगी।

जयपुर से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें चल रही फुल

गर्मियों की छुटि्टयों के चलते जयपुर से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें गत माह से ही फुल दौड रही हैं। हालात यह है कि तत्काल कोटे में भी यात्रियों को वेटिंग टिकट ही मिल रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी अमरनाथ व चार धाम यात्रा पर जाने वाले लोगों को हो रही है। ऐनवक्त पर उनका शेड्यूल गडबड़ हो रहा है। दूसरी ओर हवाई किराया भी आसमान छू रहा है।

Read More- Income Tax Raid: जयपुर में 11 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, ARL ग्रुप समेत इन जगहों पर जारी है रेड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button