इंडिया
Trending

Orchha: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज ओरछा दौरे पर, करोड़ों रुपए की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। केंद्रीय मंत्री ओरछा पहुंचकर यहां करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। गडकरी के दौरे को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Orchha: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की श्रीराम राजा की नगरी ओरछा (Orchha) पर्यटन और धार्मिक नगरी के नाम से विश्व प्रसिद्ध है। आज यानी 23 जनवरी को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ओरछा दौरे पर हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। केंद्रीय मंत्री ओरछा पहुंचकर यहां करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। गडकरी के दौरे को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई है।

फोर लेन सड़क का भी शिलान्यास

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) भी मौजूद रहेंगे। वे बेतवा नदी के पुल समेत 6800 करोड़ रुपये लागत की 18 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर जनसभा का आयोजन होगा। टीकमगढ़-शाहपुर होकर सागर के लिए प्रस्तावित फोर लेन सड़क का भी शिलान्यास किया जाएगा। चकरपुर से ओरछा तिगैला के बीच 17 किलोमीटर की लिंक रोड का भूमि पूजन होगा। मंत्री गडकरी 10.45 पर दतिया पहुंचेंगे। वहां पर वो मां पीतांबरा के दर्शन के बाद दोपहर 12 बजे ओरछा पहुंचेंगे। 12.30 बजे श्रीरामराजा सरकार के दर्शन कर 1.30 बजे होटल बेतवा रिट्रीट में लंच करेंगे। 3 बजे शिलान्यास कार्यक्रम होगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे।  

तैयारियों का जायजा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) के आगमन को लेकर कई अधिकारी तैयारियों का जायजा लेने ओरछा पहुंचे थे। स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत सारी तैयारियों को पूरा किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button