राज्य

Karoli : करंट की चपेट में आने से दो मासूम झुलसे ,भाई के पैर, बहन का हाथ कटा , मैरिज गार्डन पर कोई सख्त कारवाही नहीं

करौली (Karoli) के कुडगांव निवासी चचेरे भाई मीनाक्षी व प्रिंस 23 जनवरी को एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित मैरिज गार्डन गए थे. समारोह में महिलाएं गीत गा रही थीं. बैंड बाजे बज रहे थे। चारों तरफ खुशी का माहौल था।इसी बीच मीनाक्षी और प्रिंस खेलते हुए छत पर चले गए। छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन की चपेट में दोनों आ गए। मीनाक्षी छत पर ही गिर पड़ीं, लेकिन प्रिंस एक झटके के साथ नीचे उतरे। कुछ लोग नीचे राजकुमार को संभाल रहे थे तो कुछ छत की तरह दौड़ रहे थे। मीनाक्षी छत पर बेहोशी की हालत में पड़ी थी। परिजन दोनों को जयपुर के एक निजी अस्पताल में ले आए।

27 दिनों से बहन और भाई दोनों अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। राजकुमार के दोनों पैर और लक्ष्मी के एक हाथ को काटकर शरीर से अलग करना पड़ा।मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे के 27 दिन बीत जाने के बाद भी मैरिज गार्डन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहां अब भी शादियां हो रही हैं। मैरिज गार्डन संचालक और पुलिस दोनों अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए हादसे के लिए परिवार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। 27 दिन में इलाज पर 22 लाख रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं।

कुडगांव में मिठाई की दुकान करता है परिवार

करौली (Karoli) भागीरथ शर्मा बताते हैं कि उनकी कुडगांव स्टैंड पर मिठाई की दुकान है। 23 जनवरी को बुआ के बेटे नीरज शर्मा की शादी में भात लेकर गए थे।

26 जनवरी को बारात हिंडौन जानी थी। कुडगांव में मैरिज गार्डन में टीका लग्न आया था। पूरा परिवार मेहमानों की अगुवानी में लगा हुआ था। गीत-संगीत बज रहे थे। सभी नीचे ही बैठे हुए थे, तभी हादसा हो गया।दादा ने बताया कि मीनाक्षी और प्रिंस अचानक खेलते हुए ऊपर छत पर चले गए। छत से चढ़ कर वे टीन के पास पहुंच गए।वहां पर 11 हजार केवी की बिजली की लाइन निकल रही थी, जो काफी नीचे लटक रही थीं। जैसे ही दोनों बच्चे लाइन के पास पहुंचे तो चपेट में आ गए।करंट लगते ही मीनाक्षी छत पर ही गिर गई। वहीं प्रिंस झटके से गार्डन के पीछे की साइड में आकर गिरा। नीचे एक महिला भैंस चरा रही थी।नीचे दोने-पत्तल से भरी कचरे की ट्रॉली खड़ी थी। प्रिंस इसी ट्रॉली में आकर गिरा। महिला ने उसे गिरते देख लिया था।वह अंदर समारोह में पहुंची और परिवार को बताया। कुछ लोग छत पर चढ़ कर पहुंचे। दोनों बच्चे बेहोश हो गए थे और 80 प्रतिशत झुलस चुके थे।

यह भी पढ़े : Jaipur news: 8 फरवरी को पेश होगा बजट- CM Ashok Gehlot

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button