राज्यराजस्थान चुनाव 2023

राजस्थान में 19 नए जिले ,3 और नए संभाग बनाने की घोषणा

राजस्थान : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में मास्टर स्ट्रोक खेलकर सभी विपक्षियों को चारों खाने चित कर दिया है। जिस भी नए जिले की मांग थी, उसको मान लिया गया है। नए जिलों के बनने से कुल राजस्थान में 50 जिले हो जाएंगे।

राजस्थान में अब अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर), नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर), शाहपुरा (भीलवाड़ा) नए जिले होंगे।

बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग बनाए गए हैं। अब राजस्थान में कुल 50 नए जिले और 10 संभाग हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह सभी घोषणाएं बजट पर बहस के जवाब में की है।

राजस्थान हुआ 50 जिलों वाला राज्य
राजस्थान : मुख्यमंत्री ने 19 नए जिलों की घोषणा की है, लेकिन कुल जिलों की संख्या 50 ही रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर से जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण, वहीं जोधपुर को तोड़कर जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम बनाया गया है। ऐसे में पहले 31 जिलों को माना जाए और फॉर्मेशन के बाद 19 नए जिले माने जाएं तो कुल संख्या 50 होती है।

सीएम द्वारा की गई अन्य घोषणाएं
1 .रक्षाबंधन से प्रदेश में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
2. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही सभी पेंशन लाभ दिए जाएंगे।
3. चिरंजीवी योजना के तहत 30 मार्च से ही प्रदेश में 25 लाख तक मुफ्त ईलाज।
4. प्रत्येक विधानसभा में 40 हैंडपम्प और 40 ट्यूबवेल बनाने की घोषणा
5. प्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं में ट्यूबवेल होंगे स्थापित।
6.. मदरसा में अनुदेशक के 6 हजार 843 पद भरे जाएंगे
7. 500 प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होंगे अपग्रेड
8. 100 करोड़ की लागत से उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर का होगा विकास
9. आगले दो वर्षों में एक लाख करोड़ की लागत से कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।
10. ट्रांसजेंडर्स को प्रॉपर्टी खरीदने में किसी तरह की स्टांप ड्यूटी नहीं देनी पड़ेगी।
11. जनता से जुड़े विभागों के सरकारी कर्मचारियों को लेपटॉप देने की घोषणा।

यह भी पढ़े :Rajasthan Assembly : आज पास होगा राजस्थान का बजट , नई घोषणएं कर सकते हैं गहलोत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button