राज्य

ब्राह्मण महापंचायत में विधानसभा चुनाव से पहले भरी हुंकार ‘वक्फ बोर्ड की तर्ज पर हिंदू धर्म का बोर्ड बनाया जाए’

ब्राह्मण महापंचायत : राजस्थान की राजधानी जयपुर में ब्राह्मण समाज ने महापंचायत का आयोजन किया. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी कर कहा कि ऐसा संभव होना आपकी एकता एकता का प्रतीक हैं। महापंचायत में प्रदेश के साथ ही देशभर से ब्राह्मण समाज के लोग जुटे. धार्मिक गुरुओं और संतों ने भी इसमें हिस्सा लिया. ब्राह्मण महापंचायत में लाखों की तादाद में लोग एक मंच पर एकत्रित हुए. ब्राह्मण महापंचायत भगवा महापंचायत में बदल गया. इसमें ब्राह्मण समाज की समस्याओं और उनके हितों की देखभाल के साथ सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का संदेश भी दिया गया. भाजपा के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की तर्ज पर हिंदू धर्म का बोर्ड बनाया जाना चाहिए. साथ ही ब्राह्मणों के लिए EWS के तहत आनुपातिक आरक्षण की भी मांग की गई. यह जुटाने ऐसे समय में हुआ जब प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ब्राह्मण महापंचायत : ब्राह्मणों की एकजुटता के लिए जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित ब्राह्मण समाज की महापंचायत में पहली बार समाज ने शक्ति प्रदर्शन किया. विप्र सेना द्वारा आयोजित इस महापंचायत में 7 राज्‍यों से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्‍सा लिया. महापंचायत की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना, हवन-पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई. महापंचायत की खासियत ये रही की मंच पर राजनीतिक लोगों की जगह देशभर से पधारे धार्मिक गुरुओं और प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहे. पहली बार ब्राह्मण महापंचायत के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश में मौजूद ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी भागीदारी की. अमरीका के USA गौड़ ब्राह्मण फाउंडेशन के डॉ. ओम शर्मा ने इस महापंचायत में देश-विदेश में रह रहे ब्राह्मण समाज के लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ सरकारों द्वारा की जा रही ब्राह्मण समाज हितों की अनदेखी पर मंथन किया.

यह भी पढ़े : राजस्थान में 19 नए जिले ,3 और नए संभाग बनाने की घोषणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button