इंडिया

Coronavirus Update: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट, 112 देशों में 6.7 करोड़ बच्चों को नही लगी वैक्सीन

New Delhi: देश में कोरोना संक्रमण के (Coronavirus Update) मामलों में कमी देखने को मिली है। लगातार दो दिन तक कोरोना के मामले बढ़ने के बाद आज यानी 21 अप्रैल को महामारी के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 11,692 मामले सामने आए हैं। इससे पहले 20 अप्रैल को 12,591 और 19 अप्रैल को 10,542 केस मिले थे।

एक्टिव केस की संख्या 66 हजार पार

कोरोना के मामलों में भले ही कमी आई हो, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना के एक्टिव केस 66,170 हो गए हैं। 20 अप्रैल को सक्रिय मामलों की संख्या 65,286 थी। कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 48 लाख 69 हजार 684 मामले सामने आ चुके हैं। वही, इससे कुल 4 करोड़ 42 लाख 72 हजार 256 लोग रिकवर हो चुके हैं।

इतना है रिकवरी रेट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 28 लोगों की जान भी गई है। देश में अभी एक्टिव केस कुल मामलों का 0.15 फीसदी है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.67 हो गई है।

UNICEF ने जारी की कोविड की वार्षिक रिपोर्ट

यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ विवेक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि भारत में जीरो-डोज वाले पचास प्रतिशत बच्चे 11 राज्यों के 143 जिलों के हैं। बिना वैक्सीन वाली आबादी भविष्य में कम प्रतिरोधक क्षमता के कारण संक्रमण के कारण खतरे में पड़ सकती है। जिन बच्चों को एक भी टीका नहीं लगा है कि उसका कारण संभवत: सही सूचना की कमी या अन्य संकोच हो सकते हैं।

30 लाख बच्चे टीकाकरण से वंचित

इसके पीछे टीकाकरण के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स भी हैं। इसलिए इस तरह की शंकाओं के जवाब केवल फ्रंटलाइन वर्कर दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान 30 लाख बच्चों को वैक्सीन (Coronavirus Update) की एक भी डोज नहीं लगी थी। लेकिन मोदी सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए वर्ष 2020-2021 के दौरान इसमें कमी लाकर जीरो डोज वाले बच्चों को 27 लाख तक सीमित कर दिया है।

112 देशों में 6.7 करोड़ बच्चों को नही लगी वैक्सीन

यूनिसेफ ने प्रतिरोधक क्षमता पर जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि जनता की राय है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के दौरान 55 देशों में से 52 देशों ने बच्चों को वैक्सीन लगाने के महत्व को नहीं समझा था। रिपोर्ट में चेताया गया है कि 112 देशों में 2019 और 2022 के बीच विश्व भर के 6.7 करोड़ बच्चों को वैक्सीन नहीं लगाई गई थी। महामारी शुरू होने पर दक्षिण कोरिया, पापुया न्यूगिनी, घाना, सेनेगल और जापान जैसे देशों में एक-तिहाई से अधिक बच्चों को कोई वैक्सीन नहीं लगाई गई है।

Read More- Poonch terror Attack: पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए 5 जवान, नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में लगी भीषण आग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button