राज्यराजस्थान चुनाव 2023

CM Ashok Gehlot आज महंगाई राहत शिविरों का करेंगे शुभारंभ, इन 10 योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन

Jaipur: प्रदेश में 7 महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के रण में उतरने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अपनी सरकार के 10 प्रमुख योजनाओं के जरिए प्रदेश की आठ करोड़ जनता को साधने का प्रयास शुरू कर दिया है। अपनी प्रमुख योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा जनता को मिले और उसका फायदा फिर चुनावों में उठाया जाए इसी को ध्यान में रखते हुए गहलोत सरकार की ओर से आज प्रदेश में महंगाई राहत शिविरों का शुभारंभ किया जा रहा है।

सीएम गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह 10 बजे सांगानेर की महापुरा ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ करेंगे। महंगाई राहत शिविरों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट भी बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में महंगाई राहत शिविरों के जरिए जनता को लाभ देने की घोषणा अपने चुनाव बजट भाषण में भी की थी।

ये रहेगा शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाने का समय

महंगाई राहत शिविर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित होंगे जिसमें सरकार की प्रमुख 10 योजनाओं का लाभ लेने के लिए मौके पर ही आकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

प्रभारी मंत्रियों को दिए गए निर्देश

वहीं महंगाई राहत शिविरों के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के निर्देश के बाद तमाम जिलों के प्रभारी मंत्री भी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंच गए हैं और आज महंगाई राहत शिविरों का जायजा लेंगे। वहीं कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायकों और पंचायतों और निकाय जनप्रतिनिधियों को भी महंगाई राहत शिविरों में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस की ओर से भी अपने तमाम कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वो महंगाई राहत शिविरों के बाहर मौजूद रहें और महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाली जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दें।

इन दस योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन

1- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेन्डर
2- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
3- मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
4- मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
5- मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार
6- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
7-सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि
8-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
9-मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
10- मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपए का बीमा कवर

ये दस्तावेज होंगे रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी

महंगाई राहत शिविरों में 10 योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपने साथ जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, बिजली का बिल, गैस कनेक्शन पासबुक सहित संबंधित योजनाओं से जुड़े दस्तावेज लाने होंगे।

Read More- CM Ashok Gehlot के करीबी भंडारी ने नाराज होकर ठुकराया पद, सीएम को लिखा लेटर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button