खेल खबरें

Kohli-Gambhir Fight: 10 साल बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच फिर हुई तीखी बहस, मैच के दौरान हुई लड़ाई

Sports: लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Kohli-Gambhir Fight) में आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और लखनऊ सुपर जायटंस के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच टकराव देखने को मिला। बता दें कि आरसीबी टीम ने आईपीएल 2023 के 43वें मैच में लखनऊ को 18 रन से हराया।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा लड़ाई का वीडियो

इस मैच के खत्म होने के बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर के बीच कुछ तीखी बहस देखने को मिली। कोहली-गौतम की लड़ाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गौतम गंभीर के व्यवहार पर गर्माए विराट कोहली

दरअसल, आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 43वें मुकाबले में आरसीबी टीम को 18 रन से जीत मिली। लेकिन, इस मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक तीखी बहस छिड़ गई। बता दें कि मैच (Kohli-Gambhir Fight) खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान विराट कोहली जैसे ही लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाड़ी काइल मेयर्स से हाथ मिलाया और उनसे बात की तो लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर मेयर्स को पीछे खींचते हुए नजर आए। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि गौतम गंभीर के इस व्यवहार पर विराट कोहली काफी भड़क गए और कप्तान फाफ डुप्लेसी से कुछ कहने लगे।

जानें क्या है बहस की वजह

इस बीच गौतम गंभीर अपना आपा खो बैठे और गुस्से में विराट कोहली से भिड़ने पहुंच गए। इकाना के मैदान का पारा इतना गर्म हो गया कि हर कोई ये देख दंग रह गया। दोनों का गुस्सा इस लेवल का था कि ये जुबानी जंग कब हाथापाई में बदल जाए इसका कोई भरोसा नहीं था। ऐसे में फाफ डुप्लेसी, केएल राहुल और अमित मिश्रा ने बीच में आकर मामले को शांत कराया। गौतम और विराट कोहली की ये तीखी बहस का वीडियो वायरल हो रहा है।

10 साल बाद फिर हुई लड़ाई

बता दें कि साल 2013 में दोनों के बीच मैदान पर भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी। ऐसे में पूरे 10 साल बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बार फिर से लड़ाई देखने को मिली है।

RCB ने 18 रन से मारी बाजी

आईपीएल 2023 क 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (lucknow super giants vs royal challengers bangalore) के बीच हुआ। यह मुकबाला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला। इस मैच को आरसीबी ने 18 रन से जीत लिया। पहली पारी में मेहमान टीम ने 126 रन बनाए। वहीं, इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाजों ने काफी साधारण बल्लेबाजी की जिसकी वजह से मेजबान टीम 18 रन से मुकाबला हार गई।

Read More- MI vs RR: यशस्वी यायसवाल ने लूट ली महफिल, मुंबई इंडियंस से 6 विकेट से हारी राजस्थान रॉयल्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button