राजस्थान चुनाव 2023

Rajasthan: अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई, 1 गिरफ्तार:5 डंपर, 1 जेसीबी सहित एस्कॉर्ट कर रही बोलेरो जब्त

Rajasthan: अवैध बजरी खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कमिश्नरेट की लूनी थाना पुलिस ने पांच डंपर, एक जेसीबी को जब्त किया है। उसके साथी एस्कॉर्ट करने वाले बोलेरो कैंपर भी जब्त की गई कैंपर सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

थाना अधिकारी किशनलाल विश्नोई ने बताया पुलिस कमिश्नर के निर्देशन पर उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में अवैध बजरी खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान थाना क्षेत्र में गश्त और चेकिंग के दौरान पांच डंपर, एक जेसीबी और एक एस्कॉर्ट करने वाली बोलेरो कैंपर जब्त की गई है। वहीं एक व्यक्ति पुनाराम (45) पुत्र थाना राम विश्नोई निवासी खेजड़ली को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि इन दिनों अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन बजरी माफिया मान नहीं रहे हैं। आए दिन चोरी छुपे शहर में बजरी से भरे डंपर आते हैं। तेज स्पीड में दौड़ते डंपरों की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Dulha-Dulhan News: शादी के बाद दुल्हन को विदा करके ला रहा था दूल्हा, दोनों पर चढ़ गया ट्रक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button