राजस्थान चुनाव 2023

Rajasthan politics: राजस्थान-कर्नाटक में कांग्रेस,राजस्थान में पायलट समर्थक अभिमन्यु पूनिया को मिली जीत

Rajasthan politics : एक तरफ राजस्थान में सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा को लेकर जिस तरह से जनसमर्थम द्खने को मिला उससे पायलट खेमे में खुशी की लहर है. वही इस खुशी में एक खुशी और शामिल हो गयी है. हाल ही  राजस्थान में  यूथ कांग्रेस के चुनाव  हुए थे. जिसमें सचिन पायलट के  समर्थक अभिमन्यु पूनिया ने सर्वाधिक वोटों से जीत हासिल कर  राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा बनाए रखा है. 

अध्यक्ष पद  अभी दूर
वहीं. इस जीत के बाद भी अध्यक्ष पद की कुर्सी अभी उनसे दूर है .इसके लिए अभी अभिमन्यु पूनिया को तीसरे स्थान पर  रहे सुधींद्र मुंड और यशवीर सुरा का साथ में दिल्ली में इंटरव्यू होगा.इस  इंटरव्यू में जो सफल होगा, उसे ही प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जाएगा.

राजस्थान कांग्रेस में हुई बगावत के समय सचिन पायलट के समर्थन में अभिमन्यु पूनिया ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह अभिषेक चौधरी को एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन अब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सचिन पायलट कैंप के अभिमन्यु पूनिया को सर्वाधिक वोट मिले हैं, हालांकि अभिमन्यु पूनिया अध्यक्ष बनेंगे या नहीं ये सब दिल्ली में होने वाले इंटव्यू के परिणाम पर निर्भर करेगा.

स्टेट प्रेसिडेंट डेली गेट को मिले वोट

बता दें कि इस चुनाव में अभिमन्यु पूनिया को 230079, सुधींद्र मुंड 197385 यशवीर सुरा 159640 को वोट मिले. उपाध्यक्ष बने नेताओं को मिले वोट-उपाध्यक्ष ओपन सतवीर चौधरी 71959, उपाध्यक्ष महिला पूजा भार्गव 3515, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आशीष बैरवा 1340, उपाध्यक्ष जनजाति राकेश मीना 58316, उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक अरबाब खान 20740, उपाध्यक्ष ओबीसी अशोक कुलरिया 8176, स्टेट जनरल सेक्रेट्री को मिले वोट  डिंपल सिंदल 1406, रजेश गुर्जर 4685, विकास व्यास 2723, राजेश रेलिया 892 और अजय जैन 5336 मत मिले है.

Read More- 130 साल पुराने जेल अधिनियम में किया गया बदलाव, Home Minister ने तैयार किया आधुनिक जेल अधिनियम-2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button