खेल खबरें

CSK Vs GT: माही की चेन्नई दसवीं बार IPL के फाइनल में, गुजरात को 15 रनों से दी मात

Sports: आईपीएल 2023 के पहले प्लेऑफ में महेंद्र सिंह धोनी (CSK Vs GT) ने अपनी करिश्माई कप्तानी से चेन्नई सुपरकिंग्स को (माही की कप्तानी में CSK दसवीं बार फाइनल में) रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया। पहले प्लेऑफ में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने (172 रनों के स्कोर को चेन्नई ने किया डिफेंड) 172 रनों का लक्ष्य गुजरात टाइटंस के सामने रखा। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ के 60 (ऋतुराज ने खेली 60 रनो की महत्वपूर्ण पारी) रनों की पारी का महत्वपूर्ण योगदान था।

15 रनों से हारी गुजरात टाइटंस

ऐसा लग रहा था कि चेन्नई जैसी सपाट पिच पर 172 रन आसानी (CSK Vs GT) से चेज हो सकते हैं वो भी तब जब सामने शुभमन गिल, ऋिद्दीमान शाह, हार्दिक पंडया, डेविड मिलर जैसे बड़े नाम हों । धोनी ने अपनी शानदार कप्तानी और गेंदबाजों की मदद से (पावरप्ले से ही हावी रही चेन्नई सुपर किंग्स) पावरप्ले से ही गुजरात को झटके देना शुरू कर दिए इसके बाद तो गुजरात मैच को कभी अपने हाथ में ले ही नहीं पाई और आखिर में (157 रन ही बना सकी गुजरात टाइटंस) 157 रनों के स्कोर पर ऑलआउट होकर 15 रनों से इस मैच को गंवा बैठी। (15 रनों से गंवाया मैच)

10 वीं बार पहुंची फाइनल में

इस जीत के साथ चेन्नई आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। और आईपीएल के इतिहास में 10वी बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम लिखने जा रही है। चेन्नई 2008 (IPL के ओपनिंग सीजन में भी खेला था फाइनल) में खेले गए टूर्नामेंट के ओपनिंग सीजन से ही फाइनल में पहुंचने का कारनाम करती आई है। इसके बाद इस टीम ने (2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019 और 2021 के फाइनल में बनाई थी जगह) 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019 और 2021 में फाइनल में तक जगह बनाई थी और इन नौ में से चार फाइनल जीते भी हैं।

28 मई को होगा फैसला

2023 का फाइनल माही की टीम (CSK Vs GT) का दसवां फाइनल होगा और (CSK के पास पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का मौका) पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम करने का मौका भी होगा। इसके अलावा गुजरात के पास फाइनल में पहुंचने का अभी एक मौका और भी है। लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस (लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा एलिमिनेटर) के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से 26 मई को गुजरात की टक्कर होगी। जीतने वाली टीम फाइनल में सीएसके से भिड़ेगी। हालांकि जैसा कि शुरूआत से कहा जाता है कि आईपीएल में चेन्नई के साथ फाइनल खेलने के लिए बाकी सारी टीम्स संघर्ष करती हैं। तो अब देखना यह है कि वह कौनसी टीम होगी जो आईपीएल के फाइनल में माही की सीएसके को टक्कर देगी।

Read More- RR Vs PBKS: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा IPL का 15 साल पुराना रिकॉर्ड, मैच में पंजाब को दी करारी मात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button