बिज़नेस

सरकार ने फ्री में Aadhaar Update करने की आखिरी तारीख को तीन महीने के लिए बढ़ाया, जानें कैसे करे ऑनलाइन अपडेट

Business: UIDAI की ओर से निशुल्क आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख (Aadhaar Update) को अगले तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अब कोई व्यक्ति 14 सितंबर, 2023 तक फ्री में अपना आधार अपडेट कर सकता है। इससे पहले निशुल्क आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 जून 2023 थी।

क्या-क्या हो सकता है अपडेट?

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आप अपना नाम, पता, डेमोग्राफिक डिटेल और जन्मतिथि आदि बदल सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन या नजदीकी आधार सेंटर जाकर आपको अपना आधार अपडेट करना होगा।

हर 10 सालों में अपडेट कराना अनिवार्य

यूआईडीएआई की ओर से कहा गया कि सभी लोगों को आधार (Aadhaar Update) को हर 10 सालों में अपडेट करना अनिवार्य है। ऐसे जिन लोगों को आधार कार्ड 10 साल पहले जारी किए गए थे और उन्होंने अब तक आधार में कोई अपडेट नहीं किया है। उनके लिए अपने आधार को अपडेट कराना जरूरी है। इसके लिए 15 मार्च से एक कैंपेन की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत निशुल्क आधार कार्ड को अपडेट किया जा रहा है।

ऐसे ऑनलाइन अपडेट करे आधार कार्ड

सबसे पहले (Aadhaar Update) आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
फिर वेबसाइट पर लॉग इन करें।
फिर नाम, लिंग, जन्मतिथि और पता जो भी अपडेट करना है, उसमें से एक ऑप्शन चुनें।
इसके बाद आधार कार्ड को अपडेट करें।
पता अपडेट करना है तो एड्रेस अपडेट चुनें और प्रोसिड टू अपडेट पर क्लिक करें।
इसके बाद एड्रेस प्रूफ सबमिट करें।
फिर आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट हो जाएगा, जिससे आप अपने आवेदन को ट्रेक कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने नजदीकी आधार सेंट्रर पर जाकर निशुल्क में आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं।

Read More- Petrol Deisel Rate: जयपुर- लखनऊ समेत इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नई कीमतें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button