राज्य

Rajasthan News: मलसीसर कस्बे के ग्रामवासियों ने पूर्व प्रधान गिरधारीलाल खीचड़ के नेतृत्व में विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन

Rajasthan News: मलसीसर कस्बे के ग्राम वासियों ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। पूर्व प्रधान गिरधारी लाल खीचड के नेतृत्व में , मलसीसर के पूर्व सरपंच विनोद प्रजापति, गौखरी पूर्व सरपंच प्रेम सिंह राहड, भाजपा नेता अरुण कौशिक, आजाद खां जाबासर, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि,नरेंद्र जांगिड़, कैन्हैयालाल सैनी, बाबुलाल हलवाई, आरीफ ,सिंकदर खान, लियाकत खा, मो इकराम, रोहितास शर्मा, प्रशांत कुमार, मलसीसर कोलेज महासचिव, अमित गौड़ , राजेश कुमार, कुम्हार महासभा मलसीसर,नगर अध्यक्ष सहित अनेक ग्रामवासियों ने ज्ञापन सौंपा है।

इन समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन के अनुसार सरकार द्वारा पहले 50 युनिट महिना ओर अब 1 जून से 100 युनिट महिना माफ होने की योजना अनुसार 2 माह का बिल आता है। इन बिलों में 200 युनिट तक संम्पूर्ण बिल माफ है जिसमें स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज ओर अन्य खर्च वैगरह समस्त शुल्क माफ किया गया है। ओर अगले ओर 200 युनिट ,जो कि 400 युनिट तक में केवल विद्युत खर्च लगना है। फिर भी सरकार के आदेश ओर घोषणाओं के बावजूद जनता को लूटा जा रहा हैं।

“योजना होने के बाद भी ठगने का काम रही सरकार”

इसका विरोध करते हुए ग्रामवासियों ने बताया कि सरकार जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। एक तरफ 1000 माफ करते हैं तो दूसरी तरफ अन्य खर्च दीपांकर 2000 वसूल कर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। जिसका जनता विरोध कर रही है। और सरकार की झूठी घोषणाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

“बिल में सुधार नहीं करने पर देंगे धरना”

सहायक अभियंता मनफूल सिंह ने ने बताया कि अगले बिल में सुधार कर किया जायेगा और आपकी समस्या का समाधान कर किया जाएगा। मीटर रीडींग या ग़लत बिलों को सुधारा जाएगा ओर जिसे भी ग़लत बिल आया है उसमें बदलाव करेंगे तथा अगले बिलों में 400 युनिट तक लाभ दिया जाएगा। जिसमें 200 युनिट फ्री तथा शेष 200 का केवल विद्युत खर्च लगेगा ओर स्थाई शुल्क एवं अन्य शुल्क, फ्यूल सरचार्ज वैगेरह नहीं लगायेंगे। इस समझौते के बाद ग्राम वासियों ने धरना प्रदर्शन को लेकर चेतावनी दी है। ओर अगले बिलों में सुधार नहीं करने पर धरना देंगे।

Read More- Rajasthan: गहलोत सरकार इन कलाकारों को देगी 100 दिन के ‘काम की गारंटी’, रजिस्ट्रेशन करवाने पर मिलेगा काम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button