राज्य

राजस्थान में Paper Leak Case मामले में हाईकोर्ट कर रहा सुनवाई, सलमान खुर्शीद ने की आरोपी सुरेश ढाका की पैरवी

Jaipur: राजस्थान पुलिस प्रदेश के लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार (Paper Leak Case) में डालने वाले ईनामी वांछित आरोपी सुरेश ढाका को ढूंढ रही है। राजस्थान पुलिस वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा सहित चार अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक के आधा दर्जन से अधिक मामलों में सुरेश ढाका को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वहीं पेपर लीक मामले के आरोपी सुरेश ढाका की अग्रिम जमानत पर राजस्थान हाइकोर्ट में सुनवाई भी चल रही है।

सुरेश ढाका पर चल रही कार्रवाई

वांछित अपराधी सुरेश ढाका की अग्रिम जमानत की पैरवी (Paper Leak Case)करने के लिए शुक्रवार को वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद राजस्थान हाईकोर्ट में उपस्थित हुए। सुनवाई के दौरान ढाका के खिलाफ लम्बित मामलों की पूर्व में पेश सूची के अलावा एक और मामला सामने आने का तथ्य रखा गया। इसके बाद कोर्ट ने थानाधिकारी से इस संबंध में आरोप पत्र पेश करने को कहा है। उल्लेखनीय है आरोपी सुरेश ढाका पेपर लीक के कई मामलों में सामने आ चुका है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और उदयपुर पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही है।

सुरेश ढाका के खिलाफ हैं कई मामले दर्ज

बता दें सुरेश ढाका के खिलाफ कई मामले (Paper Leak Case) दर्ज हैं। ये सभी मामले राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती, सीएचओ भर्ती, जेईएन भर्ती और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से जुड़े हुए हैं। वहीं वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर बेकरिया पुलिस थाने में दर्ज मामले की सुनवाई अब 20 जुलाई को है। इतना ही नहीं पुलिस ने पेपर लीक मामले के आरोपी सुरेश ढाका को पकड़ने के लिए लाख रुपये का इनाम भी रखा है।

ये आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में

गौरतलब है कि लंबे समय से पुलिस को गच्चा देकर आंख मिचौली का खेल खेलने वाला आरोपी सुरेश ढाका अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कानून की गलियां ढूंढ रहा है। वरिष्ठ अध्यापक के पेपर लीक मामले में उसके सहयोगी शेर सिंह, भूपेंद्र सारण, सुरेश सहित अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं।

Read More- Rajasthan: गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना- ‘गहलोत-पायलट के दिखावे की दोस्ती भी इस बार नहीं बचा पाएगी…’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button