इंडिया

Amit Shah Speech: अमित शाह बोले, ‘हुर्रियत और पाकिस्तान से नहीं करेंगे चर्चा, सिर्फ घाटी के युवाओं से होगी बात’

Amit Shah Speech: मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज दूसरे दिन की बहस जारी है. कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने सदन में जोरदार भाषण दिया और सरकार पर हमला बोला. राहुल ने मणिपुर हिंसा से लेकर अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर बात कही. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देशद्रोही है. इन लोगों ने मणिपुर में मेरी भारत माता की हत्या की. वहीं अब उनके इस बयान के बाद संसद में हंगामा और भी बढ़ गया है. राहुल के भाषण के बाद सरकार की ओर से स्मृति इरानी खड़ी हुईं और उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. अमित शाह ने भी अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्र सरकार सरकार का पक्ष रखा और विपक्ष को घेरा.

हम हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से नहीं युवाओं से करेंगे बात

संसद में अमित शाह ने कहा, ‘हम हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से नहीं, बल्कि कश्मीर घाटी के युवाओं से बात करेंगे. मोदी सरकार ने कश्मीर को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए लगातार काम किया है. हमने देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया और देश में 90 से अधिक स्थानों पर छापे मारे। लंदन, ओटावा और सैन फ्रांसिस्को में हमारे दूतावसों पर हमलों से संबंधित मामले एनआईए को सौंप दिए गए. 26/11 तहव्वुर हुसैन राणा को भी जल्द ही भारत में न्यायपालिका का सामना करना पड़ेगा.’

370 थी नेहरू की भूल, मोदी ने हटाया

लोकसभा में अमित शाह ने कहा, ‘आर्टिकल 370 नेहरू की भूल थी, जिसे मोदी ने हटाया. इसके साथ कश्मीर के अंदर से दो झंडे, दो संविधान खत्म हुए और भारत के साथ इसका पूरा जुड़ाव हुआ. उन्होंने विपक्ष से जुड़े एक NGO की रिपोर्ट देखी थी. उसमें लिखा था कि समस्या सुलझाने के लिए हुर्रियत से चर्चा करो. जमीयत से चर्चा करो, पाकिस्तान से चर्चा करो. हम इनमें से किसी से भी चर्चा नहीं करेंगे. हम चर्चा करेंगे तो घाटी की जनता से करेंगे. वो हमारे अपने हैं. अब कश्मीर में किसी आतंकी का जनाजा नहीं निकाला जाता है, क्योंकि जिसको जहां मारा जाता है, वहीं दफन कर दिया जाता है.’

13 बार हुए लॉन्च पर रहे फेल, लोकसभा में राहुल पर अमित शाह का तंज

अमित शाह ने कहा, ‘इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया और 13 ही बार विफल रहे. उनका एक लॉन्च मैंने भी देखा जब वे बुंदेलखंड की महिला कलावती से मिलने गए थे. लेकिन उन्होंने कलावती के लिए क्या किया? कलावती को घर, बिजली, गैस आदि देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया.’

अमित शाह ने कहा, ‘यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं. लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button