इंडियाराज्य

Rajasthan News: अपराध के मामलों में कार्रवाई पर Sachin Pilot का बड़ा बयान, कहा- ‘राजस्थान सरकार ने…’

Jaipur: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सोमवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने अपराध के मामलों में तेजी से कार्रवाई की है। उन्होंने मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आते ही ये जनता के बीच जाकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अपराध के मामले अधिक हुए हैं, लेकिन बीजेपी के नेता राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहां कानून-व्यवस्था को मुद्दा बना रहे हैं।

महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं पर बोले पायलट

राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं को लेकर बीजेपी (Sachin Pilot) नेताओं द्वारा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को निशाना बनाए जाने पर पलटवार करते हुए सचिन पायलट ने दौसा में कहा, ‘जब भी कहीं कोई प्रकरण हुआ है, उस पर तुरंत कार्रवाई की गई है और (कुछ ही) घंटों में लोगों को पकड़ा गया है। दोषियों पर संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।’

‘यूपी-एमपी में अपराध का ग्राफ ज्यादा’

सचिन पायलट ने कहा, ‘…घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं, लेकिन उसके तुरंत बाद कार्रवाई भी की गई है और हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए. उन्होंने कहा, ‘बहरहाल बाकी राज्यों में जो कुछ हो रहा है उसको भी हमें देखना पड़ेगा। मैं समझता हूं कि चाहे उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश, वहां अपराध का ग्राफ ज्यादा है, लेकिन आज जब चुनाव का मुद्दा आ गया तो उन्हें (बीजेपी नेताओं को) सब बातें याद आ रही हैं।’

‘5 साल से कहां गायब थे भाषण देने वाले नेता?’- सचिन पायलट

सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने (Sachin Pilot) वाले बीजेपी नेता पांच साल तक नजर नहीं आए और अब लोगों को गुमराह करने में लग गए हैं. बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘जो नेता ये भाषण दे रहे हैं, वे पांच साल से कहां गायब थे? पांच साल में किस बीजेपी नेता को आपने सड़क पर देखा? पांच साल तो इन्होंने आपसी खींचतान में निकाल दिए. अब चुनाव आ गए हैं तो रथों पर चढ़ गए हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।’ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि जी20 रात्रिभोज में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था।

Read More- Rajasthan के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का दावा, अब देश में होगी ‘कोटा मॉडल’ की चर्चा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button