राजस्थान चुनाव 2023राज्य

Rajasthan New District: चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा, राजस्थान में बनेंगे ये तीन नए जिले

Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में आचार संहिता लगने (Rajasthan New District) से पहले बड़ी घोषणा की हैं। सीएम गहलोत ने एक कार्यक्रम में तीन नए जिलों की सौगात दी। राजस्थान में मालपुरा, कुचामन और सुजानगढ़ जिले बनाए जाएंगे। तीन नए जिले बनने के बाद प्रदेश में जिलों की संख्या 53 हो जाएगी। गहलोत ने कहा की हम रामलुभाया कमेटी को ये तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं। बाकी क्षेत्रों से आई हुई मांगों के बारे में भी हम परीक्षण करवाएंगे। बता दें कि इससे पहले 17 जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा कर चुके हैं।

कमेटी की रिपोर्ट आना बाकी

गौरतलब है कि और नए ज़िले बनाने की मांग को सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan New District) ने अब तक ना तो पूरी तरह से खारिज ही किया है और ना ही पूरी तरह से हामी ही भरी थी। ऐसे में इसे लेकर तब से लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ था। एक कार्यक्रम में जब सीएम गहलोत से इस बारे में सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा था कि कई शहरों से जिला बनाने की मांग उठ रही है। लेकिन हर जगह को जिला नहीं बना सकते हैं। हालांकि अभी इस संबंध में गठित कमेटी की रिपोर्ट आना बाकी है, आगे कुछ अच्छा ही होगा।

इन 17 नए ज़िलों की हुई थी घोषणा

  • अनूपगढ़
  • बालोतरा
  • ब्यावर
  • डीग
  • डीडवाना-कुचामन
  • दूदू
  • गंगापुर सिटी
  • जयपुर ग्रामीण
  • जोधपुर ग्रामीण
  • केकड़ी
  • कोटपूतली- बहरोड
  • नीमकाथाना
  • फलोदी
  • सलूंबर
  • सांचौर
  • शाहपुरा
  • खैरतल-तिजारा

Read More- Asian Games 2023: भारत ने झटका एक और मेडल, एचएस प्रणॉय ने बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स में भारत को 41 साल बाद दिलाया गोल्ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button