राजस्थान चुनाव 2023

Rajasthan Crime: अलवर पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर पर पकड़ा एक करोड़ का सोना, एक आरोपी गिरफ्तार

Rajasthan Crime: अलवर जिले के नौगावां थाना पुलिस ने अवैध तस्करी करने वाले एक व्यक्ति से 1195 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रूपए बताई जा रही है. एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नाका पोईन्ट पर नाकाबन्दी कर सदिग्ध वाहनों को जांचा जा रहा था तो एक संदिग्ध वाहन को रोक व्यक्ति की तलाशी ली गई.

उक्त व्यक्ति अरबाज पुत्र फज्जर निवासी गांवडी पुलिस थाना जुरहेरा जिला डीग के पास से दो सोने की बिस्कूट वजन 1195 ग्राम मिले. पुलिस पूछताछ में वह कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नही दे पाया, जिस कारण पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सामान जब्त कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है यह सोना वह कहां से लाया था किसे देना था. पुलिस उस सोने की भी जांच कर रही है.

जयपुर एयरपोर्ट से 3 करोड़ 90 लाख का सोना पकड़ा

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बीते दिनों बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 90 लाख का सोना पकड़ा था. सोने का वजन 6.4 किलो बताया गया था. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से बड़ी मात्रा में सोना बरामद किए थे. जानकारी के मुताबिक ये यात्री दुबई से जयपुर स्पाइसजेट से आए थे. दोनों सीकर के रहने वाले थे. सोने की तस्करी कपड़ों में छुपा कर की जा रही थी. सोनी को पिघला कर लाया गया था, ताकि किसी को संदेह न हो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button