राजस्थान चुनाव 2023राज्य

Rajasthan Election: ईडी की कार्रवाई पर सियासत तेज, सीएम गहलोत पर भड़के केंद्रीय मंत्री शेखावत, कही ये बड़ी बात

Jaipur: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Rajasthan Election) ने राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम गहलोत पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “70 लाख युवाओं का भविष्य जिस पेपर लीक की घटनाओं के कारण अंधकारमय हुआ, उन 70 लाख युवाओं में किसान, गरीब, दलित, आदिवासी वर्ग के बेटे और बेटियां शामिल थे।

क्या बोले गजेंद्र सिंह शेखावत?

इसको लेकर उन्होंने(अशोक गहलोत) बार-बार सख्त कार्रवाई और कानून बनाने का स्वांग भी किया, उन्होंने अनेक बयान भी दिए थे लेकिन जब कार्रवाई का समय आता है और इस पेपर लीक के तार उनके लोगों से जुड़े हुए प्रतीत होने लगते हैं तो उनको राजनीतिक प्रतिशोध याद आता है। ये दोहरा चाल और चरित्र अब बेनकाब हो चुका है और राजस्थान की जनता जान चुकी है कि किन लोगों की मिलिभगत की वजह से RPSC के पेपर लीक हुए। “

दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गहलोत सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस गजेंद्र सिंह शेखावत (Rajasthan Election) ने कहा कि गहलोत सरकार में हुए पेपर लीक से 70 लाख युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो गया। बड़ी मछलियों पर हो रही कार्रवाई पर अब सरकार को धरती हिलती हुई महसूस हो रही है। जब युवाओं को न्याय दिलाने के लिए जांच एजेंसी ed ने कारवाई शुरू की, युवाओं के मन में उम्मीद जागी है। अगर गोविंद सिंह शामिल पाए जाते हैं तो कार्रवाई होनी चाहिए की नहीं?? शेखावत ने आरोप लगाया कि जब बेटे को पूछताछ के बुलाया जाता है तो मुख्यमंत्री तिलमिला जाते हैं। उनकी तिलमिलाहट और बौखलाहट साफ तौर पर देखी जा सकती है।

Read More- Rajasthan में चुनावी सरगर्मियां हुई तेज, पूर्व सीएम Vasundhara Raje ने की विजय बंसल और पूर्व MLA अनीता सिंह से मुलाकात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button